Breaking News

ज्ञान, धन, संतान, स्वास्थ्य और सुख प्रदान करता है शनिवार का ये उपाय

ज्योतिष न्यूज़ डेस्कः सनातन धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता की पूजा आराधना को समर्पित किया गया है। वही शनिवार का दिन कर्मों के दाता भगवान श्री शनि महाराज की पूजा को समर्पित होता है। मान्यता है कि शनिदेव की कृपा जिस पर हो जाती है। उसके जीवन के सभी दुख परेशानियों का अंत हो जाता है और सुख समृद्धि में वृद्धि होती है ऐसे में हर कोई आज यानी शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की विधिवत पूजा करते हैं और व्रत रखते है।

ऐसे में अगर आप भी शनि महाराज का आशीर्वाद पाने के इच्छुक है तो आज के दिन भगवान शनिदेव का ध्यान व पूजन करने के बाद श्री शनि कवच का संपूर्ण पाठ लगातार 21 बार करें मान्यता है कि इस चमत्कारी उपाय को करने से ज्ञान, धन, स्वास्थ्य, और सुख की प्राप्ति होती है, और शनि दोष से भी मुक्ति मिल जाती है। तो आज हम आपके लिए लेकर आए है ये चमत्कारी पाठ। 

श्री शनि कवच-

अस्य श्रीशनैश्चर कवच स्तोत्रमंत्रस्य कश्यप ऋषि:,
अनुष्टुप् छन्द: शनैश्चरो देवता, श्रीं शक्ति: शूं कीलकम्,
शनैश्चर प्रीत्यर्थे पाठे विनियोग: ।
नीलाम्बरो नीलवपु: किरीटी गृध्रस्थितत्रासकरो धनुष्मान् ।
चतुर्भुज: सूर्यसुत: प्रसन्न: सदा मम स्याद्वरद: प्रशान्त:॥
श्रृणुध्वमृषय: सर्वे शनिपीडाहरं महत् ।
कवचं शनिराजस्य सौरेरिदमनुत्तमम् ॥
कवचं देवतावासं वज्रपंजरसंज्ञकम् ।
शनैश्चरप्रीतिकरं सर्वसौभाग्यदायकम् ॥
ऊँ श्रीशनैश्चर: पातु भालं मे सूर्यनंदन: ।
नेत्रे छायात्मज: पातु कर्णो यमानुज: ॥
नासां वैवस्वत: पातु मुखं मे भास्कर: सदा ।

No comments