नहाते वक़्त ना करें ये गलती, वरना होगा भारी नुकसान
बिना नहाए न करें ये काम:-
* नहाए बिना किचन के भीतर न जाएं तथा न ही भोजन बनाएं।
* नहाए बिना न तो भोजन बनाना चाहिए तथा न ही भोजन करना चाहिए।
* नहाए बिना भूलकर भी अपने बालों में कंघी नहीं करना चाहिए।
* नहाए बिना भूलकर भी पूजा स्थान, धन स्थान और तुलसी जी को छूना नहीं चाहिए।
स्नान से जुड़े जरूरी नियम:-
* सनातन धर्म शास्त्र के मुताबिक, सूर्योदय से पहले स्नान करना बेहद शुभ माना गया है।
* नहाते वक़्त व्यक्ति को अगर संभव हो तो प्रतिदिन अथवा तीज-त्योहार पर नहाने के पानी में थोड़ा सा गंगाजल डालकर स्नान करना चाहिए।
* सनातन धर्म के मुताबिक, व्यक्ति को हमेशा पवित्र नदियों का स्मरण करते हुए ‘गंगे च यमुने चैव गोदावरी सरस्वति, नर्मदे सिन्धु कावेरी जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु’ मंत्र का मन में जप करना चाहिए।
* परम्परा है कि कभी भी किसी व्यक्ति के नहाने के पश्चात् बचे पानी या फिर उसके द्वारा कुएं या हैंडपंप से निकाले गए पानी से नहीं नहाना चाहिए।
No comments