हर दिन करें हनुमान जी की आरती, सभी प्रकार के भय का होगा नाश
मंगलवार के दिन भक्त बजरंगबली का आशीर्वाद पाने के लिए उनकी विधिवत पूजा करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं। मान्यता है कि आज के दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ साथ अगर हनुमान जी की प्रिय आरती पढ़ी जाए तो इससे भगवान अतिशीघ्र पसन्न होकर अपनी कृपा करते हैं और साधक के सभी कष्टों व दुखों को दूर कर देते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं भगवान हनुमान की प्रिय आरती पाठ।
भगवान हनुमान की आरती—
आरती कीजै हनुमान लला की।दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ।।
जाके बल से गिरिवर काँपै। रोग दोष जाके निकट न झाँपै ।।
अंजनि पुत्र महा बलदाई। सन्तन के प्रभु सदा सहाई ।।
दे बीरा रघुनाथ पठाये। लंका जारि सीय सुधि लाये ।।
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई ।।
लंका जारि असुर संहारे। सीयारामजी के काज सँवारे ।।
लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे। आनि सँजीवन प्रान उबारे ।।
पैठि पताल तोरी जम-कारे। अहिरावन की भुजा उखारे ।।
बायें भुजा असुरदल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे ।।
सुर नर मुनि आरती उतारें। जय जय जय हनुमान उचारे ।।
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई ।।
जो हनुमान जी की आरती गावै। बसि बैकुण्ठ परम पद पावै ।।
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ।।
No comments