पोलार्ड के चक्कर में हार्दिक ने हिटमैन को नहीं दिया भाव, तो नेहरा के गले से जा लिपटे रोहित
हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा को किया इग्नोर
आईपीएल 2023 (IPL 2023) में आज यानी 25 अप्रैल को एक बड़ा रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले में गुजरात टायटंस (Gujrat Titans) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians ) की टीमें आमने-सामने होंगी। मैच के लिए दोनों ही टीमें अहमदाबाद के स्टेडियम पहुँच चुकी हैं। मुकाबला शुरू होने से पहले स्टेडियम से कुछ मजेदार तस्वीरें वायरल हुई हैं। जिनमें रोहित शर्मा , हार्दिक पांड्या, आशीष नेहरा और काइरन पोलार्ड दिख रहे हैं। हार्दिक पांड्या अपने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को इग्नोर करते हुए दिखे हैं।
दरअसल मैच शुरू होने से पहले सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं। एक तस्वीर में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपने पूर्व साथी काइरन पोलार्ड (Kieron Pollard) के गले लगते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) गुजरात टायटंस (Gujrat Titans) के मुख्य कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) के गले लगते हुए दिख रहे हैं।
रोहित को जानबूझ के किया इग्नोर?
हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की गले लगते हुए कोई भी तस्वीर नहीं दिखी है। फैंस इस बात से अंदाजा लगा रहे हैं कि हार्दिक रोहित को इग्नोर करते हुए सीधे पोलार्ड के पास पहुँच गए। आपको बता दें 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को रीटैन नहीं किया था। उनकी जगह काइरन पोलार्ड को मुंबई ने टीम का हिस्सा बनाए रखा था।
No comments