Breaking News

चुंबक की तरह घर में खींचता है पैसा, मनी ट्री के नाम से है मशहूर

चुंबक की तरह घर में खींचता है पैसा, मनी ट्री के नाम से है मशहूर

कहा जाता है कि मेहनत का फल अच्छा ही होता है। यही कारण है कि लोग पैसे कमाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। इसके बावजूद कई बार घर में तंगहाली ही बनी रहती है।

जब हम अपनी समस्या अपने सगे-संबंधियों को बाताते हैं तो लोग सलाह देते हैं कि घर में मनी प्लांट लगाकर देखो। शायद कुछ सुधार हो। यही कारण है कि यह ज्यादातर घरों में देखने को मिल जाता है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में कहा जाता है कि वह चुंबक की तरह घर में पैसा खींचता है। उस पौधे का नाम है क्रासुला। इसे मनी ट्री भी कहा जाता है।

छांव में भी पनप जाता है क्रासुला

फेंग शुई के अनुसार, यह एक ऐसा पौघा है, जिसे सिर्फ घर में रख देने मात्र से ही यह पैसे को अपनी ओर खींचने लगता है।

मनी प्लांट की तरह इस पौधे की देखभाल करने की जरूरत नहीं है।

यह एक फैलावदार पौधा है और इसकी पत्तियां चौड़ी है। इसका रंग न तो हरा है, ना ही पीला।

इन पत्तियां अन्य पौधों की तरह कमजोर नहीं होती, जो हाथ लगते ही टूट जाए।

क्रासुला का पौधा घर की छांव में भी पनप जाता है। इसे छोटे से गमले में भी लगाया जा सकता है।

इसे दो-तीन दिन बाद भी पानी दिया जाए, तो यह सुख नहीं सकता है।

फेंग शुई के अनुसार, इस पौधे को घर के प्रवेश द्वार के पास ही लगाना चाहिए।

प्रवेश द्वार के दाहिनी ओर इसे रखेंगे तो विशेष फायदा होगा।

इस पौधे को घर में रखने से हर तरह की सुख-शांति भी बरकरार रहेगी।

No comments