हिमाचल के CM सुक्खू की बुजुर्ग मां से नादौन अस्पताल के डॉक्टर ने की बदसलूकी, जांच कमेटी गठित
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की मां संसारो देवी देवी और अन्य परिजनों से उनके गृहक्षेत्र नादौन में सिविल अस्पताल में डॉक्टर ने बदसूलकी की. अब पूरे मामले को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर ने जांच कमेटी गठित कर दी है. मुख्यमंत्री के नादौन विधानसभा क्षेत्र के 10 अप्रैल के दौरे से एक दिन पहले यह मामला पेश आया था.
9 अप्रैल को मुख्यमंत्री की माता नादौन सिविल अस्पताल में परिजनों के साथ पहुंची थी. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. मामले में 11 अप्रैल को ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर की तरफ से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से जवाब-तलब किया गया है.
डॉक्टर ने बुजुर्ग मरीजों की पहचान को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है और कहा है कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि मरीज मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की माता हैं. जवाब में डॉक्टर ने कहा है कि उन्होंने सिर्फ मरीज के साथ आए परिजनों को मास्क लगाने के लिए कहा था. डॉक्टर के जवाब के बाद अब इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर की तरफ से जांच कमेटी गठित की गई है. यह जांच कमेटी इस मामले में सभी पक्षों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करेगी.
No comments