Breaking News

डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को कैसे पढ़ें | How to Read Doctor’s Prescription

डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को कैसे पढ़ें | How to Read Doctor’s Prescription


आप अब तक अपने जीवन में कई बार बीमार पड़े होंगे और कई बार डॉक्टर के पास भी गए होंगे। डॉक्टर ने भी आपको कई बार अपने पर्चे पर दवा लिखकर दी होगी। लेकिन इतने पढे-लिखे होने के बावजूद भी डॉक्टर की उस सुन्दर सी लिखावट का मतलब आप नहीं समझ पाते होंगे और तब वो पर्चा लेकर आप केमिस्ट के पास जाते होंगे।

केमिस्ट उस पर्चे को सिर्फ एक नजर देखने के बाद हीं उस दवा को भी दे देता होगा और उसे कब और कैसे लेना है ये भी बता देता होगा। अब आप अपना दवा लेकर उस हैंडराइटिंग एक्सपर्ट केमिस्ट के टैलेन्ट पर हैरान होते हुए घर आकर फिर उस पर्चे को देखते होंगे लेकिन फिर भी आपको कुछ समझ में नहीं आता होगा। है न।

डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग तो एक अलग टॉपिक है। हमे उस पर बात नहीं करनी है। हमे बात करना है डॉक्टर द्वारा अपने प्रिस्क्रिप्शन के पर्चे पर लिखे गए कुछ ऐसे शॉर्टफॉर्म वर्ड्स के बारे में जो हम आम इंसानों को समझ में नहीं आते लेकिन केमिस्ट उसे समझ जाते हैं। चूँकि डॉक्टर ने अपने पर्चे पर शॉर्टफॉर्म वर्ड्स लिखा है तो इसका कुछ न कुछ मतलब तो जरूर होता होगा। आज हम ऐसे ही कुछ शॉर्ट फॉर्म वर्ड के बारे में आपको बताएंगे जो हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं।

डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन को कैसे पढ़ें:-Source

डॉक्टर के पर्चे पर लिखा एक शब्द होता है Rx. ये एक बहुत हीं कॉमन वर्ड है जिसे डॉक्टर अक्सर लिखते हैं लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की पर्ची के बाएं ओर लिखे Rx का मतलब होता है Prescription. यह एक लैटिन भाषा का शब्द है, जिसका मतलब होता है ‘To take’. यानी Rx वाले पर्चे पर डॉक्टर जो कुछ भी लिख कर दे रहे हैं, उसे मरीज को लेने की सलाह दी गई होती है।

=> यदि डॉक्टर अपने प्रिस्किप्शन के पर्चे पर किसी दवा के आगे OD लिखते हैं तो इसका मतलब होता है Once in a Day, यानी वो दवा आपको दिन में सिर्फ एक बार एक निश्च‍ित टाइम पर खानी है।


=> वहीं BID या BD का मतलब होता है Twice Daily यानि वो दवा दिन में दो बार खानी है। जबकि पर्चे पर t.i.d या TDS लिखा हो तो इसका मतलब होता है Three Times Daily यानि दिन में तीन बार दवा खानी है। वहीं दवा के आगे QID लिखा हो तो इसका मतलब वो दवा दिन में चार बार (Four Times Each Day) लेनी है।

=> यहाँ मैं आपको ये बताना चाहुँगा कि आप QID को qD या qOD समझने की गलती मत करिएगा। QID का मतलब तो आप समझ हीं गए वहीं qD का मतलब Every Day यानि प्रतिदिन होता है जबकि qOD का प्रयोग हर एक दिन छोड़कर दूसरे दिन या (Every Other Day) के लिए किया जाता है। और अगर पर्चे पर qH लिखा हो तो दवा को हर एक घंटे (Each Hour) पर लेनी होती है।

=> अगर दवा हर सुबह लेनी हो तो QAM (Every Day Before Noon) का प्रयोग होता है और हर 4 घंटे पर लेनी हो तो Q4H (Every 4 Hours) लिखा आता है। सोने के वक्त दवा लेना हो तो डॉक्टर h.s. (at bedtime) लिखते हैं वहीं अगर पर्चे पर Tw लिखा हो तो उस दवा को आपको हफ्ते में दो बार (Twice in a Week) लेनी होती है।

=> इसके अलावा दवा को खाने से पहले लेना है या खाने के बाद लेना है, ये तक शॉर्ट कोड में लिखा होता है। जैसे अगर दवा के सामने AC लिखा है तो इसका मतलब होता है कि वो दवा भोजन से पहले (Before a Meal) लेना है जबकि PC लिखे होने का मतलब होता है भोजन के बाद (After Meals) अगर नाश्ते से पहले दवा खानी है तो उसका शॉर्ट कोड होता है BBF यानि (Before Breakfast)

=> पर्चे पर अगर SOS लिखा हो तो इसका मतलब होता है If Needed यानि उस दवा को जरूरत पड़ने पर हीं लेने की सलाह दी गई होती है।

=> वहीं मेडिकल लैंग्वेज में PO का मतलब होता है by Mouth या Orally यानि दवा को मुंह से ही लेना है किसी इंजेक्शन या अन्य तरीके से नहीं।

=> अगर किसी दवा को तुरंत लेना हो तो डॉक्टर उसके लिए दवा के आगे STAD लिखते हैं जिसका शाब्दिक अर्थ होता है Immediately

ये थे कुछ शॉर्ट कोड जिसे प्रत्येक डॉक्टर अपने प्रिस्क्रिप्शन के पर्चे पर जरूर लिखते हैं।


No comments