Breaking News

RCB vs DC : आरसीबी की शानदार जीत, दिल्ली को 23 रन से हराया

RCB vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में आज मुकाबला आरसीबी और दिल्ली के बीच खेला गया. दिल्ली ने टॉस अपने नाम किया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहली पारी की समाप्ति पर आरसीबी टीम ने 174 रन बनाए थे. यानी दिल्ली के सामने 175 रन का लक्ष्य रखा था. दिल्ली के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि टीम आसानी से यह लक्ष्य अपने नाम कर ले. पर आरसीबी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. आरसीबी ने दिल्ली को 23 रनों से मात दे दी.

दिल्ली के बल्लेबाज हुए फ्लॉप

पहले बात करते हैं दिल्ली की बल्लेबाजी के बारे में दिल्ली की शुरुआत बेहद ही खराब रही. पहले नंबर पर वॉर्नर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 19 रन बनाए. दूसरे नंबर पर शॉ एक भी रन नहीं बना सके. वहीं मार्श भी बिना खाता खोले चलते बने. तीसरे नंबर पर आए यश धुल 1 रन ही बना सके. गेंदबाजी में सिराज ने शानदार काम किया. उन्होने 1 विकेट झटका. वहीं पार्नेल भी एक सफलता हासिल करने में सफल रहे.

आरसीबी के लिए कोहली ने किया शानदार काम

वहीं आरसीबी की बल्लेबाजी के बारे में बात करें तो. पहले नंबर पर उतरे फाफ ने 22 रन बनाए. वहीं कोहली ने 50 रन बनाए. तीसरे नंबर पर लोमरोर और चौथे क्रम पर मैक्सवेल बल्लेबाजी करने आए. जिसमें लोमरोर के बल्ले से 26 रन निकले और मैक्सवेल ने 24 रनों का योगदान दिया. कोहली की पारी की बदौलत आरसीबी बड़ा लक्ष्य खड़ा करने में सफल रही.

दिल्ली की गेंदबाजी रही कमाल की

गेंदबाजी की बात करें तो दिल्ली के लिए पटेल ने 1 विकेट लिए. मार्श ने 2 सफलता अपने नाम की. इनके अलावा कुलदीप यादव ने भी 2 सफलता हासिल की. देखने वाली बात होती है कि किस तरह से दिल्ली के बल्लेबाज पारी की शुरुआत करते हैं.

आरसीबी की प्लेइंग 11

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक

दिल्ली की प्लेइंग 11

डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, ललित यादव, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, एनरिक नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई , आकाश दीप, माइकल ब्रेसवेल, सोनू यादव, वानिंदु हसरंगा, फिन एलेन, सिद्धार्थ कौल, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा

दिल्ली की टीम:

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (c), मनीष पांडे, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, एक्सर पटेल, अभिषेक पोरेल (w), कुलदीप यादव, मुस्तफ़िज़ुर रहमान, एनरिक नार्जे, मुकेश कुमार, अमन हाकिम खान, सरफराज खान, प्रवीण दुबे, ईशांत शर्मा, रिले रोसौव, मिचेल मार्श, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, फिलिप सॉल्ट, कमलेश नागरकोटी, चेतन सकारिया, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल.

No comments