RR vs LSG: राजस्थान ने जीता टॉस, लखनऊ को दिया पहले बल्लेबाजी का न्योता
Rajasthan Royals vs Lucknow Super Giants Live Score: आईपीएल 2023 में आज (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. लखनऊ की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. राजस्थान रॉयल्स की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. लेग स्पिनर एडम जम्पा आज प्लेइंग 11 के हिस्सा नहीं हैं.
राजस्थान रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. वहीं केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम को पिछले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. ऐसे में लखनऊ इस मुकाबले को जीतकर वापसी करना चाहेगी. आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
राजस्थान रॉयल्स का बेहतरीन प्रदर्शन
आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. राजस्थान ने अब तक इस टूर्नामेंट नें 5 मुकाबले में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स की भी इस सीजन शानदार प्रदर्शन रहा. केएल राहुल की अगुवाई में लखनऊ ने 5 मैच खेले हैं जिनमें 3 में जीत हासिल की है और दो में हार का सामना करना पड़ा है. 6 अंक के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है.
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है. यहां पर टी20 में हाई स्कोरिंग वाला मैच होता है. हालांकि मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ता है पिच स्लो हो जाती है फिर यहां स्पिनर्स को फायदा मिलता है. इस पिच पर चेज करना आसान होता है. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करना चाहेंगी. क्योंकि बीते कुछ मैचों में यहां पर टीमों ने चेज करते हुए जीत हासिल की है.
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, जेसन होल्डर, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मार्क वुड, युद्धवीर सिंह चरक.
No comments