“हम तो डूबेंगे, तुम्हें भी ले डूबेंगे”, 10वें नंबर की टीम से हारकर प्लेऑफ़ से बाहर हुई पंजाब, तो सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
PBKS vs DC: आईपीएल 2023 में आखिरकार पंजाब किंग्स का उठार चढ़ाव भरा सफर 10वें नंबर पर बैठी दिल्ली की टीम से हारकर खत्म हो गया है। धर्मशाला में हुए लीग के 64वें मैच (PBKS vs DC) में मेजबान कप्तान शिखर की ओर से दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था, जहां उन्होंने पृथ्वी शॉ और राइली रूसो के बूते 214 रन का लक्ष्य पंजाब को जीत के लिए दिया।
किंग्स की ओर से आखिरी ओवर तक लियाम लिविंगस्टोन खड़े रहे, उन्होंने 94 रन की आतिशी पारी खेली। लेकिन जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए। ऐसे में दिल्ली के हाथों पंजाब का सफर लगभग खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर मानो मीम्स की बाढ़ आ गई है।
सबसे पहले बात की जाए मैच की तो पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की ओर से एक बड़ा बदलाव किया गया। जिसके तहत एक लंबे इंतेजार के बाद पृथ्वी शॉ को पारी की शुरुआत करते हुए देखा गया। इस बार उन्होंने बिल्कुल भी निराश नहीं करते हुए 38 गेंदों में 54 रन बनाए, लेकिन उसकी इस पारी को फीका करते हुए राइली रूसो ने सिर्फ 37 गेंदों के भीतर 82 रन जड़ डाले, जिसके बूते दिल्ली ने 214 रन का विशालकाय लक्ष्य दिया।
No comments