Breaking News

10th Result: कुल्लू की मानवी ने 99.14 प्रतिशत अंक लेकर हिमाचल में प्रथम स्थान किया प्राप्त

10th Result: कुल्लू की मानवी ने 99.14 प्रतिशत अंक लेकर हिमाचल में प्रथम स्थान किया प्राप्त

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। जिसमें कुल्लू जिले के स्नॉवर वैली पब्लिक स्कूल बजौरा की छात्रा मानवी ने 99.14 प्रतिशत (694) अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

हमीरपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल चूबतरा की छात्रा दीक्षा कथयाल ने 99 प्रतिशत (693) अंक लेकर प्रदेश में दूसराप स्थान हासिल किया है। हमीरपुर जिले के ही दो छात्रों ने संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है।

न्यू इरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल परोल के छात्र अक्षित शर्मा और सीनियर सेकेंडरी स्कूल बदारान के छात्र आकर्षक ठाकुर ने 98.86 प्रतिशत (692) अंक लेकर प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है।

बिलासपुर जिले के सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऋषिकेश की छात्रा सिमरन कौर ने 98.71 प्रतिशत (691) अंक लेकर प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है। हमीरपुर जिले के लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल मैहरे की छात्रा पलक ने 98.57 प्रतिशत (690) अंक लेकर प्रदेश में पांचवा स्थान हासिल किया है।

No comments