Breaking News

नगर निगम उपचुनाव: 'चाची-भतीजी' की टक्कर में भी बीजेपी प्रत्याशी की 451 मतों से हुई हार, जानें वजह

नगर निगम उपचुनाव: 'चाची-भतीजी' की टक्कर में भी बीजेपी प्रत्याशी की 451 मतों से हुई हार, जानें वजह

हिमाचल के पालमपुर के वार्ड नंबर दो में हुये उपचुनाव में एक बार फिर से कांग्रेस ने बाजी मार ली है. इस उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राधा सूद ने 1039 मतों में से 739 मत हासिल किये और 451 मतों से भाजपा प्रत्याशी रेणू कटोच को शिकस्त दी. हालांकि, ये सीट उपचुनाव से पहले भी कांग्रेस के ही पास थी और इस वार्ड से कांग्रेस की सोना सूद पार्षद थीं. 

बावजूद इसके राधा सूद ने इस चुनाव को चुनाव आयोग के समक्ष अपनी दलील देकर रद्द करवा दिया और चुनाव आयोग ने राधा सूद की बात को मानते हुये यहां दोबारा उपचुनाव करवाने के आदेश दिये. इस जीत का श्रेय राधा सूद ने अपनी चाची सोना सूद को दिया है. उन्होंने कहा कि अगर इन्होंने अच्छा काम न किया होता तो वो इतने बड़े मार्जिन से कदापी न जीत पाती.

दरअसल, साल 2021 में जब नगर निगम पालमपुर के चुनाव हुये, तो उस दौरान वार्ड नंबर दो से कांग्रेस की ओर से राधा सूद को ही प्रत्याशी बनाया गया था, मगर भाजपा ने राधा सूद पर अवैध कब्जे के आरोप लगाकर; उन्हें इस चुनावी रेस से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 

ऐसे में राधा सूद ने अपने कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर, चाची सोना सूद को चुनावी मैदान में उतारा और खुद अदालत में चली गईं, जहां कांग्रेस की सोना सूद ने इस चुनाव को जीतकर अपनी भतीजी को जीवनदान दिया.

No comments