Breaking News

घर में डेरा जमाए बैठी हैं लाल चीटियां? इन 5 तरीकों से इन्हें भगाए घर से दूर

हेल्थ न्यूज़ डेस्क, लाल चींटियां दिखने में जितनी छोटी होती हैं, उतनी ही ज्यादा आतंक मचाती हैं। अगर ये चींटियां ज्यादा संख्या में घर में घुस जाएं तो घर में रखे सामान को खराब करने लगती हैं। ये न सिर्फ खाने की चीजों पर हमला करते हैं, बल्कि इंसानों के संपर्क में आने पर त्वचा को भी काटते हैं, जिससे खुजली और जलन होती है। वैसे तो इन्हें घर से भगाने के लिए बाजार में कई कीटनाशक उपलब्ध हैं। हालांकि अगर आप उन्हें बिना मारे घर से बाहर का रास्ता दिखाना चाहते हैं तो आप कुछ आसान घरेलू उपायों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि लाल चींटियों को बिना मारे घर से कैसे निकाला जा सकता है?

लाल चींटियों को ऐसे भगाएं घर से
1. हल्दी और फिटकरी : घर से लाल चींटियों को भगाने के लिए फिटकरी और हल्दी को बराबर मात्रा में मिलाकर दोनों का चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को घर के उन हिस्सों पर अच्छी तरह से छिड़क दें, जहां अक्सर लाल चींटियों का जमावड़ा रहता हो।

2. संतरा: संतरा भी आपकी चींटियों को भगाने में मदद कर सकता है. सबसे पहले आपको संतरे का जूस लेना है और फिर इसमें थोड़ा सा गर्म पानी मिला लें। इस मिश्रण को आपको घर की उन जगहों पर छिड़कना है, जहां अक्सर लाल चींटियां मंडराती रहती हैं। लाल चींटियों को भगाने के लिए आप खट्टे फलों जैसे कीनू और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

3. लहसुन चींटियों को लहसुन की गंध बिल्कुल पसंद नहीं होती है. यही वजह है कि इन्हें घर से भगाने के लिए लहसुन का इस्तेमाल किया जा सकता है। आपको बस लहसुन को पीसकर उसका रस निकालना है और फिर इस रस को चींटियों की जगह पर छिड़कना है।

4. सिरका : सिरके में बराबर मात्रा में पानी मिलाकर उन जगहों पर छिड़कें जहां चींटियां ज्यादा संख्या में मंडराती रहती हैं।

No comments