गुरुवार के दिन करें ये काम, सभी समस्याओं का होगा समाधान
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता हैं वही गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और साईं बाबा की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता हैं देशभर में साईं भक्तों की कमी नहीं है। ऐसे में हर कोई गुरुवार के दिन साईं बाबा को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधिवत पूजा पाठ करते हैं और व्रत आदि भी रखते हैं।
लेकिन इसके साथ ही अगर इस दिन श्री साई अष्टोत्तर नामावलि स्तोत्र का पाठ विधिवत तरीके से किया जाए तो बाबा प्रसन्न हो जाते हैं और भक्तों की हर मनोकामना को पूर्ण कर देते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं श्री साई अष्टोत्तर नामावलि स्तोत्र।
ॐ श्री सायिनाथाय नमः ।
ॐ लक्ष्मीनारायणाय नमः ।
ॐ कृष्णरामशिवमारुत्यादिरूपाय नमः ।
ॐ शेषशायिने नमः ।
ॐ गोदावरीतटशिरडीवासिने नमः ।
ॐ भक्तहृदालयाय नमः ।
ॐ सर्वहृन्निलयाय नमः ।
ॐ भूतावासाय नमः ।
ॐ भूतभविष्यद्भाववर्जिताय नमः ।
ॐ कालातीताय नमः ॥ 10 ॥
ॐ कालाय नमः ।
ॐ कालकालाय नमः ।
ॐ कालदर्पदमनाय नमः ।
ॐ मृत्युञ्जयाय नमः ।
ॐ अमर्त्याय नमः ।
ॐ मर्त्याभयप्रदाय नमः ।
ॐ जीवाधाराय नमः ।
ॐ सर्वाधाराय नमः ।
ॐ भक्तावसनसमर्थाय नमः ।
ॐ भक्तावनप्रतिज्ञाय नमः ॥ 20 ॥
No comments