Breaking News

घर से निकलते वक्त जरूर करें ये उपाय, बनने लगेंगे हर काम

ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: हर कोई अपने जीवन में सफलता चाहता हैं इसके लिए लोग खूब प्रयास और मेहनत भी करते हैं लेकिन फिर भी कार्यों में सफलता हासिल नहीं होती हैं या फिर बनते काम बिगड़ रहें हैं तो ऐसे में आप ज्योतिषीय और वास्तुशास्त्र द्वारा बताए गए उपायों को भी कर सकते हैं। 

मान्यता है कि इन उपायों को घर से निकलते वक्त करने से हर काम में सफलता हासिल होती हैं और बिगड़े काम भी बनने लगते हैं तो आज हम आपको कार्यों में सफलता हासिल करने के उपाय बता रहे हैं तो आइए जानते हैं। 

कार्यों में सफलता पाने के उपाय—
अगर आप किसी विशेष कार्य के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो सबसे पहले अपने इष्ट देव को याद कर उनकी विधिवत पूजा करें पूजा के दौरान घर के मंदिर में एक दीपक जलाएं इसके साथ ही भगवान से सफल यात्रा व कार्य के लिए प्रार्थना करें। इसके बाद अपने सिर से सात बार काले तिल वार कर उत्तर दिशा में फेंक दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से बुरी बला टल जाती हैं और कार्यों में भी सफलता हासिल होती हैं। 

किसी जरूरी काम के लिए घर से बाहर निकलने से पहले काली चीटियों को चीनी या आटा ​खिलाएं। इसके अलावा आप काले कुत्ते को रोटी, पक्षियों को दाना और गाय को अन्न व हरा चारा जरूर खिलाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से काम में आने वाली बाधा दूर हो जाती हैं वही इसके अलावा अगर आपको राह में कोई मंदिर मिल जाए तो वहां अपनी इच्छा अनुसार दान जरूर करें। ऐसा करने से आपको निश्चित ही सफलता हासिल होगी। 

No comments