सेना की तैयारी करने वालों के लिए गोल्डन चांस, अग्निवीर भर्ती में इन जिलों के युवा ले सकेंगे भाग
Agniveer Bharti 2023: हरियाणा में हिसार सेना भर्ती कार्यालय की ओर से कैंट परिसर में भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
ये भर्ती रैली 3 जुलाई से 12 जुलाई तक होगी, जिसमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा एवं जींद के युवाओं भाग ले सकेंगे।
इसमें अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी तथा अग्रिवीर ट्रेडसमैन श्रेणी की भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए एक प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के तहत हिसार सेना भर्ती कार्यालय कैंट परिसर में आयोजित होने वाली भर्ती रैली में आईटीआई पास युवाओं को बोनस अंक दिए जाएंगे।
No comments