अगर कोई जरूरत से ज्यादा पानी पी ले तो क्या होगा? जानिए रोजाना कितना पानी पीना चाहिए…
क्या हो अगर कोई बहुत ज्यादा पानी पीता है: पानी शरीर की मुख्य जरूरतों में से एक है. जीवन के साथ-साथ यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी सबसे जरूरी है। हमारे जीवन में जल की भूमिका ऐसी है कि शरीर का लगभग 60 प्रतिशत भाग जल से बना है। यह पूरे शरीर में पोषक तत्वों को पहुंचाने का काम करता है और विषाक्त पदार्थों को निकालने का भी काम करता है। पानी के इतने सारे फायदे सुनने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि तब हमें खूब पानी पीना चाहिए। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर कोई इसी सोच के साथ ज्यादा पानी पी ले तो क्या होगा?
ज्यादा पानी पीना है नुकसानदायक
पानी से हमारे शरीर को कई तरह के फायदे होते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप जरूरत से ज्यादा पानी पीना शुरू कर दें। देखिए, अति किसी भी चीज की अच्छी नहीं होती। इसी तरह ज्यादा पानी पीना भी आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। ज्यादा पानी पीने से होने वाली समस्या को मेडिकल साइंस की भाषा में ओवरहाइड्रेशन कहते हैं।
ज्यादा पानी पीने की समस्या
ज्यादा पानी पीने से हमारी किडनी पर भी असर पड़ता है। ऐसे में परेशानी उन लोगों को होती है जिनकी किडनी शरीर से पानी को बाहर नहीं निकाल पाती है. अगर आप कम समय में 3 से 4 लीटर पानी पी रहे हैं, तो आपको हाइपोनेट्रेमिया हो सकता है।
ऐसे में आपके शरीर में खून में सोडियम की मात्रा कम होने लगती है। जिससे दिमाग में सूजन, कोमा जैसी बीमारी और यहां तक कि आपकी मौत भी हो सकती है।
मांसपेशियों में कमजोरी
देखी गई है कि महिलाएं पानी के फायदे जानकर ज्यादा पानी पीना शुरू कर देती हैं। लेकिन ज्यादा पानी पीने से महिलाओं के हार्मोन भी बाधित हो सकते हैं।
इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। अगर शरीर में पानी की मात्रा बढ़ जाए तो मांसपेशियों में कमजोरी या ऐंठन की समस्या हो सकती है।
एक दिन में कितना पानी पीना चाहिए?
इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको दिन भर में कितना पानी पीना चाहिए। आखिर हर किसी के शरीर का सिस्टम अलग होता है।
उसी के अनुसार हमें भूख और प्यास लगती है। जब शरीर में भोजन या पानी की कमी हो जाती है तो शरीर इसका संकेत देना शुरू कर देता है। इसलिए कहा जाता है कि जितनी प्यास लगे उतना ही पानी पीना चाहिए। आमतौर पर एक स्वस्थ व्यक्ति को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दिन में 2 से 3 लीटर पानी पीना चाहिए।
No comments