इंडियन आर्मी में नौकरी करने का सुनहरा अवसर
अगर आप भी इंडियन आर्मी में नौकरी का सपना पाले हुए हैं, तो तैयार हो जाइए। रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत थल सेना में 236 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 मई तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें ईडब्ल्यूएस के लिए 101, एससी के लिए 48, एससी 14 और ओबीसी के लिए 49 पद हैं।
इन पदों पर भर्ती
ट्रेड्समैन मेट (लेबर)–109
एलडीसी———-05
कुक————-02
कैटरिंग इंस्ट्रक्टर—–19
टिन स्मिथ———08
नाई————-03
क्लीनर———–05
मोटर ड्राइवर——–37
एमटीएस चौकीदार—-17
व्हीकल मेकेनिकल—-12
पेंटर————-03
कारपेंटर———–11
मोल्डर————01
फायरमैन———-01
फायर इंजन ड्राइवर—-04
No comments