Breaking News

अब बैटरी खत्म होने की टेंशन खत्म, इस डिवाइस से पलक झपकते ही चार्ज होगा फोन

टेक न्यूज़ डेस्क - फोन बनाने वाली कंपनियां धीरे-धीरे चार्जर को बॉक्स से निकाल रही हैं। अगर बॉक्स के साथ चार्जर उपलब्ध नहीं है तो हर फोन के लिए अलग-अलग चार्जर इस्तेमाल करना काफी महंगा पड़ेगा। ऐसे में वायरलेस चार्जर काम आएगा। Boat ने लोगों की मुश्किलें आसान करते हुए एक नया वायरलेस चार्जर बाजार में उतारा है। Boat के नए वायरलेस चार्जर का नाम फ्लोटपैड 300 है और कंपनी ने इस वायरलेस चार्जर की कीमत 999 रुपये रखी है। हालांकि, बैंक ऑफर के तहत इसे और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
जो यूजर्स चार्जिंग को लेकर टेंशन में हैं उनके लिए यह वायरलेस चार्जर एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। यूजर्स को इसके साथ टाइप-सी केबल फ्री दी जाती है। इसकी वारंटी 1 साल के लिए है। रिव्यू देखें तो पता चलता है कि क्वालिटी के मामले में फ्लोटपैड 300 एक बेहतरीन डिवाइस है। फीचर्स की बात करें तो इस चार्जर का डिजाइन बेहद खूबसूरत है। फ्लोटपैड 300 का वायरलेस आउटपुट 5W, 7.5W, 10W और 15W के बीच है।
यह क्यूई-सर्टिफाइड डिवाइस है, जो सुरक्षा की दृष्टि से उपलब्ध है। फ्लोटपैड 300 में इन-बिल्ट स्मार्ट आईसी सुरक्षा है। यानी ज्यादा चार्ज करने से मोबाइल फोन को कोई नुकसान नहीं होगा। इसी तरह, Boat Boat एक और वायरलेस चार्जर पेश करता है, जिसका नाम 'Floatpad 350' है। इस वायरलेस चार्जर की कीमत 1,099 रुपये है। बोट के इस वायरलेस चार्जर में 12 लेयर स्मार्ट आईसी प्रोटेक्शन है, जो डिवाइस को शॉर्ट सर्किट से बचाता है। साथ ही यूजर्स को टाइप-सी चार्जिंग केबल भी दी जाती है।

No comments