कल गुरुवार के दिन करें ये उपाय, घर-परिवार में होगी शांति
ज्योतिष न्यूज़ डेस्क: सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता हैं वही गुरुवार का दिन जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा के लिए श्रेष्ठ माना जाता हैं। ऐसे में इस दिन हर कोई विष्णु भक्ति में लीन रहता हैं और प्रभु को प्रसन्न करने के लिए उनकी विधि पूर्वक पूजा आराधना करते हैं साथ ही उपवास भी रखते हैं।
ऐसे में अगर आप भी श्री हरि का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो हर गुरुवार के दिन भगवान विष्णु का ध्यान करते हुए श्री रंगनाथ अष्टोत्तरनामावली का पाठ जरूर करें मान्यता है कि ये चमत्कारी पाठ सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति दिलाता है साथ ही घर परिवार में शांति भी बनी रहती हैं।
श्री रंगनाथ अष्टोत्तरनामावली—
ओं श्रीरङ्गशायिने नमः ।
ओं श्रीकान्ताय नमः ।
ओं श्रीप्रदाय नमः ।
ओं श्रितवत्सलाय नमः ।
ओं अनन्ताय नमः ।
ओं माधवाय नमः ।
ओं जेत्रे नमः ।
ओं जगन्नाथाय नमः ।
ओं जगद्गुरवे नमः । ९
ओं सुरवर्याय नमः ।
ओं सुराराध्याय नमः ।
ओं सुरराजानुजाय नमः ।
ओं प्रभवे नमः ।
ओं हरये नमः ।
ओं हतारये नमः ।
ओं विश्वेशाय नमः ।
ओं शाश्वताय नमः ।
ओं शम्भवे नमः । १८
No comments