चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी का फैसला
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 सीजन के 61 वें मैच के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत केकेआर से हो रही है। दोनों टीमों के बीच मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है।ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में टॉस हो गया था, जहां चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ही कर रहे हैं, जबकि केकेआर का नेतृत्व नीतीश राणा के हाथों में ही है।
बता दें कि धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए महज एक जीत की जरूरत है ।वहीं केकेआर के लिए ये मैच एक आखिरी उम्मीद की तरह है । केकेआर हारती है तो उसके लिए प्लेऑफ के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने -सामने होंगी।
पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 49 रनों से केकेआर को हराया था। केकेआर ने अब तक इस सीजन 12 मैच खेले हैं, इनमें से सात मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा ।वहीं पांच मैच में जीत मिली है ।
चेन्नई सुपरकिंग्स 12 मैच में से सात मुकाबले जीतती है तो वह प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली टीम बन जाएगी। चेन्नई सुपरकिंग्स के तीनों विभाग एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही हैं । बता दें कि आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपरकिंग्स दूसरी सबसे सफल टीम है जो अब तक चार बार खिताब जीत चुकी है।वहीं केकेआर भी दो बार खिताब जीतने वाली टीम है।सबसे बड़ी बात यह है कि धोनी की कप्तानी में चेन्नई ने ये खिताब जीते हैं, जबकि केकेआर की कप्तानी पहली बार नीतीश राणा कर रहे हैं।
No comments