Breaking News

CGBSE 10th, 12th Result 2023 Declared: बारहवीं में विधि तो दसवीं में राहुल बने टॉपर, यहां पर फौरन चेक करें रिजल्‍ट

CGBSE 10th, 12th Result 2023: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिया. शिक्षामंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बोर्ड  रिजल्ट की घोषणा की.  जो छात्र छत्‍तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. 12वीं क्लास में कुल 79.96 फीसदी. इसमें 83.64 प्रतिशत लड़कियां हैं, जबकि 10वीं में 75.45 प्रतिशत स्‍टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं.  कक्षा 12वीं में रायगढ़ की विधि भोसले ने टॉप किया है. विधि को 12वीं क्लास में 98.20% मार्क्स आया है. वहीं, 10वीं में जशपुर के राहुल यादव टॉपर हुए हैं. उन्हें 98. 83% अंक प्राप्त हुए हैं. विधि भोसले के टॉप आने पर उनके माता-पिता बेहद प्रसन्न हैं. वहीं, राहुल के पैरेंट्स ने अपने बच्चे पर भरोसा जताया है. 

यहां चेक करें रिजल्ट

cgbse.nic.in

results.cg.nic.in

12वीं क्लास के ये हैं टॉपर

12वीं में रायगढ़ की विधि भोसले 98.20% मार्क्स लाकर टॉप की है. वहीं, जांजगीर चांपा के विवेक अग्रवाल को 97.40 फीसदी मार्क्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर दुर्ग के रितेश कुमार को 96.80 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं.

10वीं क्लास के टॉपर 

दसवीं क्लास में जशपुर के राहुल यादव ने 98.83 फीसदी  मार्क्स लाकर टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जशपुर के ही सिकेंदर यादव हैं, उन्हें 98.67% अंक हासिल हुए हैं, जबकि जशपुर की पिंकी यादव तीसरे स्थान पर आई हैं. इन्हें 98.17 प्रतिशत मार्क्स आए हैं. इधर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पास होने वाले सभी बच्चों को बधाई दी है. साथ ही टॉपर स्टूडेंट्स को हेलीकॉप्टर में घुमाने की घोषणा की. मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि इस बार भी 10वीं और 12वीं में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर में घुमाया जाएगा. 

No comments