Dream 11 : हिमाचल के किसान का बेटा रातोंरात बना करोड़पति..
वीर सिंह की क़िस्मत ने अचानक उसे करोड़पति बना दिया है। बता दें कि वीर सिंह मूलतः मंडी जिला के करसोग के छोटे से गांव ऊटी के रहने वाले है और करसोग से मात्र 3 किलोमीटर दूर स्थित मोटर स्पेयर पार्ट मार्केट में दुकान चलाते है।
मंगलवार रात खेले गए T20 मैच के दौरान वीर सिंह ने Dream11 पर ₹49 लगाए व अपनी टीम बनाकर फेंटेसी गेम खेली है। जिसमें वह दूसरे नंबर पर रहा और उसने एक करोड़ की राशि जीती है। वीर सिंह ने बताया कि रात को जब उन्होंने 11:30 बजे के करीब अपने फोन को देखा तो पता चला कि वह एक करोड रुपए जीत चुके हैं।
वीर सिंह ने बताया कि उनके साथ कार्य करने वाले उनके साथी ने उन्हें dream11 की जानकारी दी थी। जिसके बाद वह शौकिया तौर पर dream11 खेलते थे। वह पिछले 14 दिनों से dream11 पर टीम बनाकर गेम खेल रहे थे।
वीर सिंह पुत्र दुर्गादास किसान परिवार से संबंध रखते हैं। उनके परिवार में उनकी माता, पत्नी व भाई-भाभी व बच्चे शामिल हैं। वीर सिंह ने बताया कि अभी उन्होंने यह तय नहीं किया है कि वह जीती गई राशि कहां खर्च करेंगे।
उनकी पत्नी सरोज का कहना है कि वह उस समय सो गई थी, जब यह Dream11 पर करोड़पति बनने का समाचार मिला। उन्होंने कहा कि वीर सिंह ने लगभग 11:30 बजे उन्हें एकाएक जगाया और कहा कि उनकी लॉटरी लगी हैं। रात्रि 11:33 पर उन्हें करोड़पति बनने की नोटिफिकेशन प्राप्त हुई हैं।
No comments