Breaking News

Himachal: फोरलेन के डिवाइडर से टकराई बाइक, दो भाइयों में से एक की मौत…

31 मई : कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर भगेड के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि दो घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार बीती रात तीन युवक विशाल पुत्र सुरेश चंद, सुनील पुत्र सुरेश चंद निवासी थापना व रणवीर पुत्र महेंद्र मितियां नालागढ़, बाइक (HP12 M-4701) पर सवार होकर भगेड से वापिस घर की तरफ जा रहे थे। 

इस दौरान अचानक बाइक फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवकों को उपचार के लिए बिलासपुर अस्पताल लाया गया, जहां पर सुनील की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

No comments