HPBOSE Result: 12वीं कक्षा के बाद अब इस दिन घोषित होगा 10वीं कक्षा का परिणाम…..
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है। वहीँ इसी के बाद अब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारियां भी कर ली है। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि 12वीं कक्षा के परिणाम को रिकॉर्ड समय में घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि अगले पांच-छह दिन में दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम को भी घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा का परिणाम लगभग तैयार है। अंतिम रूप दिया जा रहा है। वहीं हिमाचल बोर्ड की परीक्षा में हिस्सा लेने वाले सभी छात्र अपने परीक्षा परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
No comments