HRTC बस की ब्रेक अचानक हो गई फेल, हवा में लटकी, ड्राइवर की मुस्तैदी से बची 65 जिंदगियां
शनिवार को प्रदेश की राजधानी शिमला के शिकली पुल के पास एचआरटीसी के रोहड़ू डिपो की बस की ब्रेक फेल हो गई। उस समय बस खचाखच सवारियों से भी हुई थी। लेकिन बस चालक ने सयंम के साथ मुस्तैदी दिखाते हुए बस को रोक लिया। जिससे बस में सवार लगभग 65 सवारियों की जिंदगी बच गई।
हिमाचल पथ परिवहन निगम रोहडू डिपो के चालक शेर सिंह ने संयम और हिम्मत के बूते करीब 65 सवारियों की जान बचा ली। शनिवार को सवारियों से खचाखच भरी बस (एचपी 63 वी 6255) की अचानक शिकड़ी पुल के पास ब्रेक फेल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी बस एचपी 63 बी 6255 झाल्टू गांव से सुबह 8.15 बजे रूंडा और मेहरा होकर रोहड़ू की तरफ आ रही थी। इस दौरान शिकड़ी पुल के पास एचआरटीसी की दूसरी बस को पास देते समय इसकी ब्रेक फेल हो गई। बस का अगला एक टायर सड़क से बाहर हो गया। लेकिन चालक ने सूझबूझ और संयम दिखाकर बस रोक दी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अगर बस नहीं रुकती तो करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर सकती थी। इससे जानमाल का भी नुकसान होता। चालक ने बड़ी होशियारी से बस रोक दी। बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया।
बस रुकने के बाद सवारियों को एक-एक कर बस से उतार लिया गया। इसके बाद सभी यात्री अपने गंतव्यों की ओर पैदल ही चले गए।
No comments