KKR vs RR Live: राजस्थान में लौटा सबसे बड़ा मैच विनर, आते ही कोलकाता को दिया झटका
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।आईपीएल 2023 का 56 वां मैच केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भिड़ंत हो रही है। ख़बर लिखे जाने तक मुकाबले में केकेआर पहले बल्लेबाजी कर रही थी। बता दें कि मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।दोनों टीमों ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए हैं।
वहीं राजस्थान रॉयल्स में तो घातक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट की वापसी हुई। ट्रेंट बोल्ट ने वापसी के साथ ही कोलकाता को तहस-नहस करने का काम किया। दरअसल कोलकाता के लिए जेसन रॉय और रहमानुल्लाह गुरबाज ने पारी का आगाज किया, ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए पारी के तीसरे ओवर में कोलकाता को बड़ा झटका दिया।
ट्रेंट बोल्ट ने धांसू बल्लेबाज जेसन रॉय को पवेलियन की राह दिखाई। जेसन रॉय ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को कैच देकर आउट हुए। उन्होंने 8 गेंदों में दो चौके की मदद से 10 रन की पारी खेली।राजस्थान रॉयल्स के लिए ट्रेंट की वापसी शानदार रही है, क्योंकि इस गेंदबाज ने राजस्थान रॉयल्स को अच्छी शुरुआत दिलाने का काम किया ।
No comments