Breaking News

विराट औऱ गौतम के बीच LIVE टीवी पर हुई लड़ाई, खिलाड़ियों ने किया बीच-बचाव, देखें VIDEO

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच सोमवार (1 मई) को ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए खेले गए मुकाबले के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) में के बीच काफी गर्मागर्मी देखने को मिली। इस मुकाबले में बैंगलोर ने 18 रन से जीत हासिल की। 

लखनऊ की पारी के दौरान नवीन उल हक जब बल्लेबाजी कर रहे थे तब उनके और कोहली के बीच कुछ कहासुनी हुई। मैच खत्म होने के बाद हाथ मिलाने के दौरान नवीन और कोहली फिर एक-दूसरे को कुछ कहते हुए देखे गए। 

इसके बाद कोहली के पास गए काइल मेयर्स और कुछ बोला। लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर बीच में आकर मेयर्स को अपने साथ लेकर चले गए। इसके बाद गंभीर गुस्से में कोहली को कुछ कहा, जिसके बाद दोनों के बीच गर्मागर्मी देखने को मिले। केएल राहुल, विजय दहिया और अमित मिश्रा को बीच में आकर दोनों को अलग किया। हालांकि खिलाड़ियों के बीच क्या बातचीत हुई यह फिलहाल साफ नहीं है। 

बता दें कि आईपीएल 2023 में इससे पहले 10 अप्रैल दोनों टीमों के बीच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था। इस मैच में जीत के बाद गौतम गंभीर ने दर्शकों की तरफ मुंह पर उंगली रखकर इशारा करते हुए शांत रहने को कहा था। 1 मई को हुए मैच में क्रुणाल पांड्या का विकेट गिरने के बाद कोहली ने भी लखनऊ के दर्शकों को गंभीर के अंदाज में शांत रहने को कहा। 

यह पहली बार नहीं जब आईपीएल में कोहली और गंभीर के बीच गर्मागर्मी देखने को मिली है। 2013 में एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मैच में दोनों एक-दूसरे से भिड़ गए

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। इसके जवाब में लखनऊ 10.5 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हो गई। इस जीत के साथ बैंगलोर की टीम पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है औऱ लखनऊ तीसरे नंबर पर।

No comments