Breaking News

SSC Result: 10वीं कक्षा के रिजल्ट में प्रदेश में कौन सा केंद्र रहा टॉप पर, कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट? जानना

SSC Result: 10वीं कक्षा के रिजल्ट में प्रदेश में कौन सा केंद्र रहा टॉप पर, कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट? जानना

गुजरात राज्य शिक्षा बोर्ड ने आज गुजरात माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. आज के नतीजों में राज्य का 10वीं कक्षा का 64.62 फीसदी रिजल्ट घोषित किया गया है. जानिए परीक्षा परिणाम से जुड़ी अहम जानकारियां…

आज राज्य भर में कक्षा 10 का परिणाम 64.62 प्रतिशत है, कुल 741411 नियमित परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 734898 परीक्षा में शामिल हुए। बनासकांठा के कुंभारिया में सर्वाधिक 95.92 प्रतिशत, जबकि नर्मदा के रश केंद्र में सबसे कम 11.94 प्रतिशत परिणाम प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा सबसे ज्यादा रिजल्ट वाला जिला सूरत 76.45 फीसदी के साथ टॉप पर है, सबसे कम रिजल्ट वाला जिला दाहोद 40.75 फीसदी के साथ है। प्रदेश में कुल 1084 विद्यालयों का पंजीकरण 30 प्रतिशत से कम परिणाम के साथ हुआ है। इसके साथ ही 16 फीसदी छात्र गुजराती विषय में फेल हुए हैं. इस बार रिपीट परीक्षार्थी के रूप में 165690 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 158623 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 27446 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए, जिसका परिणाम 17.30 प्रतिशत रहा।

साथ ही निजी परीक्षार्थियों के रूप में पंजीकृत कुल 16745 अभ्यर्थियों में से 14635 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जिनमें से 1915 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्र के लिए अर्हता प्राप्त की, उनका परिणाम 13.09 प्रतिशत रहा।

वॉट्सऐप से भी जान सकते हैं रिजल्ट-
 
स्टूडेंट्स वॉट्सऐप के जरिए भी जान सकते हैं अपना रिजल्ट. छात्र इसे भरकर परीक्षा का सीट नंबर प्राप्त कर सकता है। छात्र अपना सीट नंबर व्हाट्सएप नंबर – 6357300971 पर भेजकर भी अपना रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। छात्रों की मार्कशीट और एसआर कॉपी स्कूलों को भिजवाने के संबंध में विस्तृत निर्देश बाद में दिए जाएंगे। परीक्षा के उपरान्त मूल्यांकन एवं कार्यालय सत्यापन की सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर डाल दी जायेगी। योग्यता सत्यापन आवेदन ऑनलाइन करना होगा। परिणाम के बाद नाम सुधार प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में करना होगा। पूरक परीक्षा-2023 के पात्र अभ्यर्थियों की सूची परिणाम के साथ विद्यालयों को भेजी जायेगी तथा पूरक परीक्षा के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के निर्देश बाद में दिये जायेंगे।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट –
 
स्टेप-1: सबसे पहले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं
स्टेप-2: इसके बाद होमपेज पर एसएससी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
स्टेप-3: बाद में एंटर करें छात्रों के लॉगिन क्रेडेंशियल
स्टेप-4: अब छात्र का रिजल्ट उनके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा
स्टेप-4: उसके बाद छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें
स्टेप-5: अंत में छात्र रिजल्ट की हार्ड कॉपी का प्रिंट आउट ले लें।

10वीं की परीक्षा 14 मार्च 2023 से 28 मार्च 2023 तक हुई थी। गुजरात एसएससी परीक्षा 2023 के लिए 7.5 लाख से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को स्कूलों से अपनी मार्कशीट लेनी होगी।

No comments