Breaking News

हरभजन ने दी नई T20 टीम बनाने की सलाह, 6 युवाओं का लिया नाम, बताया- कौन हो कप्तान

हरभजन ने दी नई T20I टीम बनाने की सलाह, 6 युवाओं का लिया नाम, बताया- कौन हो कप्तान

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट के भविष्य और भारत की नई टी20 टीम बनाने को लेकर अपने विचार साझा किए हैं. हरभजन ने शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसी युवा प्रतिभाओं के बारे में बात की है. पूर्व खिलाड़ी ने यह भी सुझाव दिया कि शुभमन गिल भारत के लिए भविष्य की कप्तानी के विकल्पों में से एक हो सकते हैं

साथ मुझे लगता है कि यशस्वी जायवसवाल में भी भारत का भविष्य बनने की क्षमता है.'' उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि यशस्वी इस साल के सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी हैं और आने वाले सालों में वह टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे. शुभमन गिल भी होंगे, शायद वही कप्तान भी होंगे. मैं यहां भविष्य की बात कर रहा हूं.''

उन्होंने सुझाव दिया कि आईपीएल में प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की युवा पीढ़ी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हार्दिक पंड्या के नेतृत्व में खेलना चाहिए. हालांकि, पूर्व स्पिनर ने यह नहीं बताया कि मौजूदा खिलाड़ियों में से किसकी जगह यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और शुभमन गिल को भारतीय टीम में जगह देनी चाहिए.

पूर्व भारतीय स्पिनर ने कहा, ''अगर हम मौजूदा फॉर्म को देखें, और अगर हम युवाओं के साथ जाना चाहते हैं तो यशस्वी जायसवाल सबसे अच्छा उपलब्ध विकल्प है. जब हम पिछले साल दुबई में टी20 विश्व कप हारे थे, तब काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हमें युवाओं के इर्द-गिर्द एक टीम बनानी चाहिए.

उन्होंने कहा, ''टीम से किसे बाहर रखा जाए, इस पर किसी का नाम लिए बिना... मुझे लगता है कि हार्दिक पंड्या की कप्तानी में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शुभमन गिल सभी को मिलकर एक नई टीम बनानी चाहिए. हार्दिक को कप्तान होना चाहिए. यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को बल्लेबाजी की शुरुआत करनी चाहिए. साथ में ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और नितीश राणा हों तो इस टीम में काफी क्षमता होगी.''




No comments