Breaking News

यहाँ निकली 8996 पदों पर नौकरियां, फटाफट कर लें आवेदन

बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में लगभग 9 हजार जूनियर इंजीनियरों की भर्तियां है. इसके लिए 21 जून आवेदन की अंतिम दिनांक है. बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, बिहार में जूनियर इंजीनियर (सिविल) के कुल 8996 रिक्त पद हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन BTSC के पोर्टल https://btsc.bih.nic.in/ पर जाकर करना है. इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स किया होना चाहिए.

शैक्षिक योग्यता:-
- उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है.
-सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या ग्रेजुएशन किया होना चाहिए.

आयु सीमा:- 
1 अगस्त 2023 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष.
अधिकतम आयु सीमा :
-अनारक्षित: 37 साल
-अनारक्षित महिला: 40 साल
-पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग/महिला : 40 साल
-एससी/एसटी : 42 साल
-दिव्यांग 47 सालआवेदन शुल्क:-

सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा/EWS : 600 रुपये
बिहार के एससी/एसटी- 150 रुपये
बिहार की महिला कैंडिडेट्स: 150 रुपयेचयन प्रक्रिया:-

जूनियर इंजीनियर की चयन प्रक्रिया चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा में प्राप्त अंक एवं संविदा के आधार पर किए गए कार्य अधिमानता के आधार पर प्राप्त अंक के योग की गणना से किया जाएगा.

वेतनमान:-
बिहार में जूनियर इंजीनियर (सिविल) (असैनिक) के पद पर भर्ती होने के बाद वेतनमान पे बैंड-2, 9300-34800/-, ग्रेड पे-4800/-, वेतन स्तर-7 होगा

No comments