Breaking News

क्या इस साल होगा दुनिया का अंत? जानिए क्या कहती है बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

Baba Vanga Predictions

Baba Vanga Predictions: दुनिया भर में कई ऐसे भविष्यवक्ता है जिनकी भविष्यवाणियों पर आज भी लोग आंख बंद कर के भरोसा करते हैं। इसी में से एक भव्य करता बाबा वेंगा भी हैं। बाबा वेंगा ने अब तक देश और दुनिया को लेकर कई भविष्यवाणियां की है जो सच भी साबित हो चुकी है। यही वजह है कि, ज्यादातर लोग बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणियों को सच मानते हैं। आपको बता दें कि, भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की है।
बाबा वेंगा की भविष्वाणी

भविष्यवक्ता बाबा वेंगा का नाम वांगेलिया पांडेवा गुशतरोवा था जो बुल्गारिया की एक महिला फकीर थीं। 1911 में जन्मी बाबा वेंगा की 12 साल की उम्र में ही आंखों की रोशनी चली गई थी। 11 अगस्त 1996 को 86 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। ऐसे में बाबा वेंगा के दुनिया को अलविदा कहे जाने के बाद भी उनकी कई भविष्यवाणियां लोगों के बीच जिंदा है। ऐसे में चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताते हैं कि बाबा वेंगा भविष्यवाणी के अनुसार किस साल में ये दुनिया पूरी तरह से खत्म हो जाएगी ?

इस साल होगा दुनिया का अंत

दुनिया भर में प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार सन 5079 दुनिया का अंत हो जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि, वह 5079 सन तक की भविष्यवाणी अपने अनुयायियों को बता चुके हैं। हर साल जनवरी में उनकी भविष्यवाणियों को सार्वजनिक किया जाता है।‌ ऐसे में आपको बता दें कि, 9/11 आतंकी हमले से लेकर सुनामी, फुकुशिमा हादसे, भारत में फसलों पर टिडि्डयों का हमला, आईएसआईएस जैसे आतंकी संगठनों के सामने आने की भविष्यवाणियां की थीं। इसी साल 2023 में सौर तूफान को लेकर भी बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी जो सच हो गई है।

No comments