भारतीय रेलवे ने निकाली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा दिए होगा सीधा चयन
Indian Railway: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक खुशी की खबर सामने आई है। भारतीय रेलवे ने इंटीग्रल कोच फैक्ट्री के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 780 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाकर 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
उम्मीदवार को 10वीं कक्षा की परीक्षा न्यूनतम 50 % अंकों के साथ पास होनी चाहिए।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई कोर्स पास होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए न्यूनतम आवश्यक आयु 15 वर्ष है और ऊपरी आयु सीमा 24 वर्ष है।
आयु की गणना का आधार 1 जून, 2023 रखा गया है। रिजर्व कैटेगरी को नियमानुसार छूट दी गई है।
मैट्रिक और आईटीआई दोनों पाठ्यक्रमों में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त प्रतिशत अंकों का औसत लेकर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
आवेदन शुल्क
उम्मीदवार को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी।
स्टाइपेंड
बता दें कि इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में शुरुवात में नौकरी अप्रेंटिस के पद पर होगी। ऐसे में भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने वाले 10वीं पास उम्मीदवारों को 6 हजार जबकि 12वीं पास उम्मीदवारों और पूर्व एक्स आईटीआई के तौर पर चयनित होने वाले अभ्यर्थी को 7 हजार रुपए प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा।
ट्रेनिंग के दूसरे साल में स्टाइपेंड में 10 फीसदी और तीसरे साल में 15% की बढ़ोतरी की जाएगी।
जाने कैसे करें आवेदन
उम्मीदवार को सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pb.icf.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क भुगतान करें।
इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर दें।
अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें।
आखिर में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट निकाल लें।
No comments