नॉर्मल नहीं है पेट में गुड़गुड़ की आवाज ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर से करें संपर्क
भूख लगना
पेट खाली होने और भूख लगने पर भी पेट से गुड़गुड़ की आवाज आ सकती है. जब आप खाना खा लेते हैं तो इस तरह की आवाज कम हो जाती है. इसलिए जब भी ऐसा हो तो खाना खाना चाहिए.
डाइजेशन में प्रॉब्लम
ज्यादा तेज खाना, एसिडिक फूड्स का सेवन, गैस्ट्रोइसोफेगल रिफ्लक्स डिजीज (GERD) या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) के चलते भी पेट में गुड़गुड़ाहट या बेचैनी की समस्या हो सकती है.
एलर्जी
कई बार फूड इन्टॉलरेंस, लैक्टोज या ग्लूटन से भरपूर चीजें जब हम खाते हैं तो ये पचने में समस्याएं करती हैं. इसके कारण पेट में गुड़गुड़ की आवाज आने लगती है.
गैस्ट्रोएंटेराइटिस
पेट और आंत में इंफेक्शन या सूजन गैस्ट्रोएंटेराइटिस की वजह से भी गुड़गुड़ की आवाज आ सकती है. इसे पेट का फ्लू भी कहा जाता है. इस समस्या के साथ डायरिया, उल्टी और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
आंत में समस्या
आंतों में रुकावट की वजह से भी पेट में गुड़गुड़ की आवाज आती है. इससे पेट में काफी तेज दर्द, सूजन, कब्ज या उल्टी जैसे लक्षण भी दिखने लगते हैं. ऐसा होने पर तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए.
ये समस्याएं भी
इन्फ्लेमेट्री बाउल डिजीज, सेलिएक डिजीज या डाइवर्टिक्युलाइटिसकी वजह से भी आंतों में इस तरह की आवाज आती है. इसके साथ पेट में लगातार दर्द बना रहता है, बाउल मूवमेंट में बदलाव या वजन घटने लगता है.
No comments