पार्ट टाइम जॉब के नाम से आ रहे मैसेज से रहें सावधान, हो सकते हैं ठगी के शिकार
पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर लिया है और ठगों के गिरोह को पकड़ने की कवायद शुरू कर दी है.
सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ महीनों से लोगों के पास पार्ट टाइम जॉब को लेकर मैसेज आ रहे हैं। इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि आप सिर्फ यूट्यूब वीडियो को लाइक करके पैसे कमा सकते हैं। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि बदमाशों के ये गिरोह लोगों के खातों में भी कुछ पैसे भेजकर उनका भरोसा जीतते हैं.
विश्वास जीतने के बाद, गिरोह लोगों को एक टेलीग्राम चैनल का लिंक भेजता है और उन्हें बैंक खाता विवरण भरने का निर्देश देता है। जिसके बाद शुरू होता है ठगी का खेल। लोगों को पैसे दिखाते हुए उनके फर्जी खाते की डिटेल दिखाई जाती है लेकिन असल में उनके खाते खाली किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, पुणे के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को यूट्यूब वीडियो पसंद आया और उसे पार्ट टाइम जॉब के बारे में मैसेज मिला। घटना 4 से 8 मई के बीच की है। गिरोह शुरू में पीड़ित के खाते में कुछ पैसे भेजता है और फिर अधिक कमाने के लिए प्री-पेड टास्क देता है, जिसके बाद गिरोह अपने शिकार से पैसे की मांग करता है। जब पीड़ित ने पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की, तो उसे कहा गया कि एक छोटी सी सुरक्षा जमा राशि की आवश्यकता होगी। इन चार दिनों में इंजीनियर से कुल 15.9 लाख रुपये की ठगी की गयी. रुपए गंवाने के बाद पीड़ित को लगा कि उसके साथ ठगी हुई है। पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।
No comments