छोटी-मोटी जलन को शांत करने में कारगर हैं ये घरेलू उपाय

खाना बनाते वक्त, आयरन करते वक्त, तो कभी गर्म पानी से, हल्की सी भी स्किन जल जाए तो बहुत तकलीफ होती है। जल जाने पर त्वचा पर फफोले पड़ जाते हैं, जो आपकी तकलीफ को और ज्यादा बढ़ा देते हैं। लेकिन इन छोटी-मोटी जलन को ठीक करने के लिए हर बार हॉस्पिटल जाने की जरूरत नहीं, बल्कि कुछ घरेलू नुस्खों से भी छोटी-मोटी जलन से तुरंत राहत पाया जा सकता है। लेकिन हां, अगर स्किन बुरी तरह जल गई है, तब डॉक्टर को दिखाने में बिल्कुल देर न करें।
घरेलू नुस्खे जो दिलाएंगे जलन से राहत
आलू का करें प्रयोग
जले हुई जगह पर आलू का टुकड़ा या इसका छिलका लगाकर रखें। इससे ठंडक मिलती है, जिससे जलन कम होती है। जलने के तुरंत बाद इसे करना फायदेमंद होगा।
टी बैग
जली हुई जगह पर टी बैग रखने से भी काफी राहत मिलती है। इसमें टैनिक एसिड होता है, जो त्वचा की जलन दूर करता है। त्वचा पर ठंडा, गीला टी बैग रखें और इसे किसी चीज़ से बांध दें।
शहद
जलने वाली जगह पर शहद का इस्तेमाल करें। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल तत्व त्वचा को संक्रमण से बचाकर रखता है।
तिल
तिल को पीसकर जली हुई जगह पर लगाने से जलन कम होती है। साथ ही जलने की वजह से होने वाले दाग-धब्बे भी नहीं होते।
एलोवेरा
एलोवेरा का इस्तेमाल सबसे कारगर है। जलने वाली जगह पर एलोवेरा का जेल लगाएं। सबसे पहले घाव को रनिंग वॉटर से धो लें और फिर इस पर जेल लगा लें।
टूथपेस्ट
जल जाने वाली जगह पर टूथपेस्ट लगाना भी फायदा पहुंचाता है। इससे फफोले नहीं पड़ते और जलन भी दूर होती है।
मेहंदी
मेहंदी की पत्तियों को पीसकर इसका लेप जली हुई जगह लगा लें। जलन को रोकने का ये अच्छा उपाय है। साथ ही दाग भी बनने की संभावना कम हो जाती है।
हल्दी
वैसे जली हुई जगह पर हल्दी का पानी लगाने से भी जलन दूर होती है।
No comments