Breaking News

दूसरे सेशन में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम को विकेट के लिए तरसाया, तो फैंस को आई अश्विन की याद

दूसरे सेशन में स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम को विकेट के लिए तरसाया, तो फैंस को आई अश्विन की याद

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी के दौरान ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों को रिमांड में लेते हुए रन बटोरे।

जिसके बूते ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) मैच के पहले दिन का दूसरा सत्र खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन का स्कोर लगाने में कामयाब रही।जहां दर्शक इन दोनों की बल्लेबाजी से खुश हुए, तो वहीं भारतीय फैंस गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश दिखे और रविचंद्रन अश्विन को याद करते हुए नजर आए।

WTC Final में भारतीय गेंदबाजों की स्मिथ-हेड ने की कुटाई

पहला सेशन खत्म हो जाने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ की जोड़ी उतरी। 24.1 में मार्नस लाबुशेन को आउट कर मोहम्मद शमी ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई। जिसके बाद बल्लेबाज करने के लिए मैदान पर ट्रेविस हेड आए। क्रीज़ पर मौजूद स्टीव स्मिथ के साथ अच्छी साझेदारी कर उन्होंने कंगारू टीम की पारी को संभाला।

दोनों की पार्ट्नर्शिप के बूते टीम ने दूसरा सत्र खत्म होने तक स्कोरबोर्ड पर 3 विकेट के नुकसान पर 170 रन लगाए। टी ब्रेक तक ट्रेविस हेड ने 60 रन और स्टीव स्मिथ ने 33 रन बनाए। दूसरे सेशन में भारत के हाथों एक ही सफलता लगी। ऐसे में फैंस जहां कंगारू बल्लेबाजों से खुश हुए, तो वहीं भारतीय गेंदबाजों को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा।

No comments