Breaking News

BREAKING NEWS: HRTC बस गहरी खाई में गिरी,40 से ज़्यादा यात्री सवार थे

हिमाचल पथ परिवहन निगम की करसोग मैहंडी रूट पर चलने वाली बस दुर्घटनागस्त। कुछ लोग अवश्य घायल हैं लेकिन सौभाग्य से किसी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं है। हालांकि तस्वीरों से लगता है की बस सड़क से काफी नीचे गई है। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं अन्यथा बहुत बड़ा नुकसान हो जाता। चालक परिचालक समेत सभी यात्री सुरक्षित।

No comments