Breaking News

हिमाचल की ऊंचाईयों पर बसा ये Hill Station नहीं है स्वर्ग से कम, एकबार जरूर करें इस खूबसूरत जगह को visit

हिमाचल की ऊंचाईयों पर बसा ये Hill Station नहीं है स्वर्ग से कम

गर्मियों में हर कोई हिल स्टेशन घूमने का प्लान करता है। चिलचिलाती गर्मी से दूर यही एक ऐसी जगह है जहां सुकून के कुछ पल बिताने को मिलते हैं। लेकिन एक ही हिल स्टेशन पर जाकर हर कोई बोर हो जाता है इसलिए अगर आप कुछ नया और अलग खोजना चाहते हैं तो चितकुल जा सकते हैं। यहां की खूबसूरती आपको एक अलग ही एहसास देगी। ऐसे में अगर आप गर्मियों में अपने पूरे परिवार के साथ हिल स्टेशन घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह बेस्ट साबित होगी।

अलग ही राहत मिलेगी

चितकुल की यात्रा आपको एक अलग ही शांति प्रदान करेगी। खासकर यहां की खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी लेकिन यहां जाने के बाद आप अंदर से तरोताजा महसूस करेंगे। वैसे भी हर कोई डिप्रेशन से छुटकारा पाने और जोश से भरने के लिए हिल स्टेशनों की सैर करता है। ऐसे में चितकुल आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

हिमाचल की ऊंचाईयों पर बसा ये Hill Station नहीं है स्वर्ग से कम

यह हिल स्टेशन हिमाचल की किन्नौर घाटी में स्थित है

चितकुल हिल स्टेशन हिमाचल प्रदेश में सांगला से करीब 28 किमी दूर किन्नौर घाटी में 3450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। प्रकृति की गोद में बसे चितकुल में आप बहती नदी और झरनों के खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा सकते हैं।

लकड़ी के मकानों की खूबसूरती आकर्षित करेगी

इसके अलावा चितकुल में विभिन्न स्थानों पर आप लकड़ी से बने घर देख सकते हैं। इन घरों की खूबसूरती आपको इनकी तरफ खींच लेगी। इसके अलावा इन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। चितकुल में आप लंबी प्रकृति की सैर, ट्रेकिंग, कैंपिंग जैसी गतिविधियों का भी लाभ उठा सकते हैं।

हिमाचल की ऊंचाईयों पर बसा ये Hill Station नहीं है स्वर्ग से कम

रकछम गांव भी जाया जा सकता है

किन्नौर की घाटी पर स्थित यह हिल स्टेशन हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। समुद्र तटों की खूबसूरती के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है। उत्तराखंड का गढ़वाल मंडल दक्षिण में चितकुल, पूर्व में पड़ोसी तिब्बत, उत्तर में लाहौल स्पीति घाटी और पश्चिम में कुल्लू से घिरा है। इसके अलावा छितकुल और सांगला घाटी के बीच रकछम गांव है। रचम गांव होते हुए आप छितकुल जा सकते हैं।

खूबसूरती और शांत वातावरण भी आकर्षित करेगा

छितकुल की खूबसूरती, शांत वातावरण, बड़ी-बड़ी घाटियां, दूर-दूर तक फैले पहाड़, जंगल, झरने आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। इसके अलावा आप चिकुल के पास स्थित बेरिंग नाग मंदिर के दर्शन भी कर सकते हैं। इसे सांगला घाटी का सबसे खास पर्यटन स्थल माना जाता है। इस मंदिर की वास्तुकला इतनी अलग है कि हर कोई इसकी ओर आकर्षित होता है। यह मंदिर भगवान जगस को समर्पित है।


No comments