Himachal Accident: सड़क से 500 मीटर नीचे खड्ड में गिरी कार, 4 लोगों की मौत, 1 घायल
Shimla के रामपुर के अंतर्गत कलेडा-मझेवटी के शलून कैंची में हुए "दर्दनाक कार हादसे" में 12/20 देवठी एवं कुखी के एक युवक व दो युवतियों की मौके पर "दु:खद मृत्यु"और एक अन्य के "गम्भीर घायल" होने का समाचार "अत्यंत पीड़ादायक" हैं!!
पूरे गांव के लिए अपूरणीय क्षति छोटी बहन हिमानी ठाकुर जी,हमारी प्रिय सखी सुमन रोषटा जी, चाचू संदीप ठाकुर जी, और अविनाश मंटा जी इस सड़क दुर्घटना में इस दुनिया को छोड़ कर चले गए,,छोटी बहन शिवानी ठाकुर जी के प्रभु से अतिशीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं,,
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व शोक संतृप्त परिजनों को इस असहनीय पीड़ा को सहन करने की शक्ति दें!!
शोकग्रस्त परिवारों के प्रति गहरी सवेदनाएं और घायल हुए एक व्यक्ति के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करती हूं।।
No comments