Breaking News

ऐसा कौन सा जानवर है, जिसके शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है? जवाब बताकर कैंडीडेट बना IAS

ऐसा कौन सा जानवर है, जिसके शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है? जवाब बताकर कैंडीडेट बना IAS

आज देश की कुछ सबसे कठिन परीक्षाओं में यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की आईएएस और आईपीएस की परीक्षा की गिनती भी की जाती है. बात करें अगर इस परीक्षा की तो अपने दिलों में आईएएस और आईपीएस बनकर देश की सेवा करने का सपना लेकर देश की लाखों की संख्या में कैंडिडेट इस परीक्षा का हिस्सा बनते हैं और ना केवल इस परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स कड़ी मेहनत करते है बल्कि इस परीक्षा के लिए दिन रात एक करने को भी तैयार रहते हैं.

यह परीक्षा काफी अधिक कठिन इसलिए हो जाती है क्योंकि यह परीक्षा कुल एक-दो नहीं बल्कि कुल 3 चरणों में ली जाती है. इसमें पहले के दो चरणों के नाम प्री और मेंस होते हैं जो के लिखित तौर पर होते हैं, लेकिन इसके बाद जो तीसरा चरण होता है वह इंटरव्यू का होता है जिसमें कैंडिडेट से एकेडमिक से हटकर रिजनिंग और जीकै से जुड़े पेचीदा सवाल पूछे जाते हैं.


ऐसे में अपनी इस पोस्ट के जरिए हम आपको आज कुछ ऐसे ही सवाल बताने जा रहे हैं जो यकीनन आपकी तैयारियों में आपकी काफी मदद कर सकते हैं…..

सवाल : तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है?

जवाब : तम्बाकू पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने वाला विश्व का पहला देश भूटान है.

सवाल : देश का पहला चमड़ा उद्योग कहाँ स्थापित किया जाएगा ?

जवाब : देश का पहला चमड़ा उद्योग कानपुर में स्थापित किया जाएगा.

सवाल : किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?

जवाब : चावल में प्रोटीन नहीं पाया जाता है.

सवाल : दांतो की सड़न रोकने के लिए खनिज प्रयोग करते हैं?

जवाब : दांतो की सड़न रोकने के लिए फ्लोराइड का प्रयोग किया जाता है.

सवाल : कालिदास की किस कृति की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती है?

जवाब : कालिदास की कृति अभिज्ञान शाकुन्तलम् की गिनती विश्व की सौ प्रसिद्ध साहित्यिक कृतियों में होती है.

सवाल : विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद कौन सी है?

जवाब : विश्व की सबसे बड़ी मस्जिद ईराक की अलमलिवया है.

सवाल : संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसके द्वारा नियुक्त किया जाता है?

जवाब : संसद की लोक लेखा समिति का अध्यक्ष लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा नियुक्त किया जाता है.

सवाल : देश का पहला इग्लू कैफे कहाँ बना ?

जवाब : जम्मू कश्मीर में देश का पहला इग्लू कैफे बनाया गया था.

सवाल : शरीर में रक्त् की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य क्‍या होता है?

जवाब : शरीर में रक्त् की सफेद कोशिकाओं का मुख्य कार्य शरीर को बीमारियों से बचाना होता है.

सवाल : देश का पहला गैस से एथनॉल बनाने का संयत्र कहाँ स्थापित किया जायेगा ?

जवाब : महाराष्ट्र में देश का पहला गैस से एथनॉल बनाने का संयत्र स्थापित किया जायेगा.

सवाल : सर्वाधिक सड़क घनत्व किस महाद्वीप में पाया जाता है ?

जवाब : उत्तरी अमेरिका में सर्वाधिक सड़क घनत्व पाया जाता है.

सवाल : औसत बादल का वजन कितना होता है?

जवाब : औसत बादल का वजन 1.1 मिलियन पाउंड (100) हाथियों के बराबर होता है.
सवाल : किस जानवर के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती है ?
जवाब : शार्क मछली के शरीर में एक भी हड्डी नहीं होती.

No comments