Breaking News

Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमाने के 5 तरीके

Online Paise Kaise Kamaye: घर बैठे ऑनलाइन लाखों रुपए कमाने के 5 तरीके

आज हम आपलोगों को ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ( Online paise kaise kamaye ) और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या तरीके ( Online Paise Kamane Ke Tarike ) हैं, उसके बारे में बताने वाला हूँ. आज के समय में हर कोई पैसे कमाने के लिए दिन भर भाग दौड़ करता है. भर दिन बिजनेस में अपना म्हणत करके, प्राइवेट नौकरी करके भी लोग अच्छा खासा पैसा नहीं कमा पाते हैं. लेकिन अगर आप घर बैठे लाखों रुपए में कमाई करना चाहते हैं तो ये पोस्ट पूरा पढ़ें. आपको घर पर बैठकर 2 से 4 घंटे काम करके लाखों में कमाई करने का तरीका बताने वाले हूँ. ऑनलाइन पैसे कमाने का जो तरीका बताऊंगा उस तरीके से आज हजारों लोग महीने में लाखों रुपए ( Online Paise Kaise Kamaye ) कमा रहे हैं. बस इस फील्ड में आपको शुरुआत में कड़ी मेहनत और लगन की जरुरत होगी.

Online paise Kamane ke tarike

घर बैठे कुछ घंटे काम करके ऑनलाइन पैसे कमाने के कई तरीके हैं. हम आपको जो तरीके बताने वाले हैं वो प्रोफेशनल तरीके बतायेंगे. इन तरीकों से बड़े बड़े लोग कमाई कर रहे हैं. Blogging, Youtube, Affiliate Marketing, Freelancing Website और URL Shortener website से पैसे कमा सकते हैं.

online Paisa kaise Kamaye:

कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन पैसा कमा सकता है. इसके लिए किसी क्वालिफिकेशन की जरुरत नहीं होती. बस आपको थोडा बहुत Internet और Computer की जानकारी होनी चाहिए. जब धीरे-धीरे पैसा कमाने लग जायेंगे तो आपको एक्सपीरियंस मिलता जायेगा और आप लाखों में कमाई करने लगेंगे. एक स्कूल बच्चे से लेकर बड़े बड़े प्रोफेशनल ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं. तो चलिए अब हम आपको Online Paise Kaise Kamaye इसके बारे में एक-एक करके बताते हैं:Blogging se paise kaise kamaye

ऑनलाइन पैसे कमाने का ये सबसेपॉपुलर और प्रोफेशनल तरीका है. अगर आपको किसी टॉपिक पर आर्टिकल लिखना ( Write Article ) पसंद है तो ये तरीका आजमा सकते हैं. अपने आर्टिकल को इन्टरनेट पर पब्लिश करके पैसे कमा सकते हैं. 

Blogging से पैसे कैसे कमाएं ( Blogging se paise kaise kamaye ) इसके लिए नीचे के स्टेप्स फॉलो करें:


Step 1: सबसे पहले आप किसी Blogging वेबसाइट जैसे Blogger, WordPress, या Zoomla पर अपना ब्लॉग बनाएं.

Step 2: ब्लॉग बनाने के बाद अब यहाँ आप अपना Article लिखें और उसे publish करें.

Step 3. आर्टिकल पब्लिश होने के बाद आप Google Adsense या थर्ड पार्टी Advertising वेबसाइट की विज्ञापन अपने पोस्ट में लगाएं.

Step 4: अब आपके आर्टिकल पर जितने ज्यादा विजिटर आएंगे और आर्टिकल पढने के साथ विज्ञापन देखेंगे तो उससे आपकी कमाई होगी.Youtube se paise kaise kamaye

अगर आपको विडियो बनाना पसंद है. किसी भी Category जैसे- Comics, Technology, Games, Cooking, Makeup के विडियो बनाना अच्छा लगता हैं तो आप Youtube से पैसे कमा ( Youtube se paise kaise kamaye ) सकते हैं. इसके लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

Step 1: सबसे Youtube पर अपने पसंदीदा केटेगरी में Channel बनाएं.

Step 2. Channel बनाने के बाद विडियो बनायें और उसे अपने Youtube Channel पर पोस्ट करें.

Step 3. पोस्ट करने के बाद अपने विडियो को Monetise करें जिससे कि Youtube आपके विडियो पर विज्ञापन चलाएगा.

Step 4: आपके विडियो पर दिखाए गये विज्ञापन से Youtube आपको पैसे देगा.Affiliate Marketing se paise kaise kamaye

Affiliate Marketing से भी आप अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं. इसमें आपको E- Commerce वेबसाइट जैसे Amazon, Flipkart के प्रोडक्ट को sell करवाना होता है. इसके लिए आपको कमीशन मिलता है. प्रोडक्ट को sell करवाने के लिए आपको इसके वेबसाइट Affiliate account बनाना होगा और फिर उस अकाउंट से प्रोडक्ट को अपने दोस्तों को शेयर करके बेचना होगा.Freelancing se paise kaise kamaye

Freelancing से पैसे कमाना आसान है. यहाँ आपको थोडा एक्सपर्ट बनना पड़ेगा. Freelancing website पर आपको ऑनलाइन किसी प्रोजेक्ट जैसे – Logo बनाना, Website बनाना, Data Entry करना, PDF बनाना के काम करने होते हैं. इस तरह के वेबसाइट पर कई सारी कंपनियां या व्यक्ति अपने प्रोजेक्ट को लिस्ट करती है. उस प्रोजेक्ट को आप जैसे लोगों से ही बनाना चाहते हैं. अगर आप उस प्रोजेक्ट को अच्छे तरीके से बनाकर दे देते हैं तो इसके बदले में वो आपको पैसे देता है. Freelancing से पैसे कमाने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें.

Step 1: सबसे पहले आप Freelancing वेबसाइट जैसे – Fiver, Upwork etc. पर अपना प्रोफाइल बनाएं.

Step 2: प्रोफाइल बनाने के बाद आपको कई तरह के प्रोजेक्ट देखने को मिलेंगे. अगर आप उस प्रोजेक्ट को बेहतर ढंग से करने में सक्षम हैं तो अप्लाई कर दें.

Step 3: अगर प्रोजेक्ट लिस्ट करने वाले आपको काम करने के लिए aprove कर देते हैं तो आप उस प्रोजेक्ट को करें.

Step 4: प्रोजेक्ट पर काम करने के बाद उसे दे दें. इसक बदले में आपको पैसे मिलेंगे.URL Shortener

इन्टरनेट पर कई तरह के URL Shortener Website हैं जहाँ से आप पैसे कमा सकते हैं. URL Shortener वेबसाइट पर आपको किसी पोस्ट या आर्टिकल के लिंक को Short करना है. Short किये हुए URL को अपने दोस्तों या Fan following के साथ शेयर करें. लिंक पर जितने क्लिक आयेंगे आपको उतने ज्यादा पैसे मिलेंगे.

No comments