Breaking News

Rakhi 2023: इस साल रक्षाबंधन पर रहेगा भद्रा का साया, 2 दिन मनाया जाएगा, यहां जानें कब बांधे राखी

Raksha Bandhan Date

Raksha Bandhan Date: रक्षाबंधन देश के प्रमुख त्योहारों में से एक है. यह पर्व भाई-बहन के अटूट प्रेम के रूप में मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपनी भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी आयु की कामना करती हैं. वहीं, भाई बदले में उपहार स्वरूप कुछ न कुछ देकर उनकी रक्षा की सौगंध लेते हैं.

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है...


रक्षा बंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह तिथि 30 और 31 अगस्त को मनायी जाएगी. ऐसे में इस बार राखी बांधने के लिए 2 दिन का समय है. हालांकि, इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा भी पड़ रहा है. भ्रदा की अवधि बहुत अशुभ मानी जाती है. इस समय कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. .

भद्रा

पंचांग के अनुसार, रक्षाबंधन का अनुष्ठान 30 अगस्त को रात 9 बजकर 1 मिनट के बाद ही किया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भद्राकाल चल रहा होगा. भद्रा पूंछ शाम 5 बजकर 30 मिनट से 6 बजकर 31 मिनट तक और भद्रा मुख शाम 6 बजकर 31 मिनट से रात्रि 8 बजकर 11 मिनट तक रहेगा.

शुभ मुहूर्त

इस बार पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू होकर 31 अगस्त सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. हालांकि, भद्रा भी 30 अगस्त को सुबह 10 बजकर 58 मिनट से शुरू हो जाएगी और इसका समापन रात 9 बजकर 1 मिनट पर होगा. भद्रा का साया होने के कारण 30 अगस्त दिन भर राखी बांधने के लिए शुभ समय नहीं है. इसके बाद राखी बांधी जा सकती है.


No comments