Breaking News

TNPL 2023: अश्विन ने दिखाया अपनी फिरकी का जादू, पहले ही ओवर में हासिल की सफलता

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अश्विन डिंडीगुल ड्रैगंस की कप्तानी भी कर रहे है। टीएनपीएल 2023 के चौथे मैच में Ba11sy के कप्तान गंगा श्रीधर राजू ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। टीम को शुरूआती दो ओवर में ही दो झटके लग गए थे।

वहीं पारी का चौथा ओवर करने आये ड्रैगंस के कप्तान अश्विन ने दूसरी गेंद कैरम डाली और डेरिल फेरारियो को 5(7) रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने कोटे के आखिरी ओवर में Ba11sy के कप्तान गंगा श्रीधर को 47(41) रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अश्विन ने अपने कोटे के 4 ओवरों में 26 रन देते हुए 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला। 

टीएनपीएल 2023 के चौथे मैच में Ba11sy त्रिची पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 19.1 ओवर में 120 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। कप्तान गंगा श्रीधर ने सबसे ज्यादा 47(41) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उनके अलावा आर राजकुमार ने 22 गेंद का सामना करते हुए एक चौके और 4 छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली। ड्रैगंस की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने लिए। उनके अलावा 2-2 पी सरवण कुमार, सुबोथ भाटी और कप्तान अश्विन ने लिए। वहीं एक विकेट एस अरुण लेने में सफल रहे। 

Ba11sy त्रिची की प्लेइंग इलेवन: गंगा श्रीधर राजू (कप्तान), जफर जमाल, डेरिल फेरारियो, अक्षय श्रीनिवासन, मणि भारती (विकेटकीपर), एंटनी दास, आर राजकुमार, एम शाहजहाँ, आर सिलंबरासन, आर अलेक्जेंडर, टी नटराजन। 


No comments