Breaking News

टेलीविज़न का आविष्कार किसने और कब किया? Who Invented Television

टेलीविज़न का आविष्कार किसने और कब किया? Who Invented Television

Television ka Avishkar kisne kiya: पहले के ज़माने में लोग नृत्य और नुक्कर देखकर अपना मन बहलाया करते थे. आज की बात करें तो अब सबसे बढियां मनोरंजन का केंद्र टेलीविज़न है. अब तो इंटरनेट और स्मार्टफोन्स के सस्ता होने से अब टेलीविजन का उपयोग काफी कम हो गया हैं. ‘ Television ka avishkar kisne kiya ‘

इंटरनेट पर अब फिल्में टेलीविजन से पहले आ जाती है और साथ में धारावाहिकों की जगह भी आज-कल हम लोग वेब सीरीज को प्रिफर करते हैं. यही कारण हैं कि काफी सारे बड़े टीवी चैनलो की टीआरपी ( TV Channel TRP ) पिछले कुछ सालों में घटी हैं. टेलीविजन को लोग न केवल एंटरटेनमेंट बल्कि एजुकेशन और दुनिया की सभी बड़ी खबरों से अपडेटेड रहने के लिए भी देखते हैं. ‘ TV ka avishkar kisne aur kab kiya ‘

मोबाइल हो या टेलीविज़न हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी ने कदम रख दिया है जिसके कारण ये सब स्मार्ट हो चुके हैं. नए नए टेक्नोलॉजी के कारण अब टेलीविजन पहले जैसा नही रहा, स्मार्ट हो चुका हैं. अपने टेलीविजन में हम यूट्यूब, नेटफ्लिक्स, प्ले स्टोर, गेम्स आदि सब एक्सेस कर सकते हैं.

जब टेलीविज़न का अविष्कार हुआ तब यह बहुत ही बड़ा और कम तकनीक के इस्तेमाल से बना था. इस बात में कोई दो राय नहीं हैं कि टेलीविजन का अविष्कार दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण अविष्कारों में से एक हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ‘टेलीविजन का आविष्कार किसने और कब किया‘? अगर नहीं, तो आज के इस पोस्ट में मैं आप लोगों के इसके बारे में बताने वाला हूँ. ‘ Who Invented Television? ‘
टेलीविज़न का आविष्कार किसने किया

Who invented television: अब बात करते हैं कि टेलीविज़न का आविष्कार किसने किया? अगर आप गूगल पर ‘Who Invented Television‘ सर्च करते हो तो आपको एक नही बल्कि 3 नाम Philo Farnsworth, John Logie Baird और Charles Francis Jenkins देखने को मिलेंगे.

वैसे तो आधुनिक टेलीविजन का आविष्कार में कई वैज्ञानिकों का योगदान है लेकिन इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कारक Philo Taylor Farnsworth II (फिलो टेलर फर्नवर्थ सेकंड) यानी कि Philo Farnsworth को माना जाता हैं. केवल 21 साल की उम्र में फ़िलो फर्नवर्थ ने टेलीविजन का अविष्कार कर दिया था.

टेलीविजन का आविष्कार फिलो टेलर फर्नवर्थ सेकंड (Philo Taylor Farnsworth II) ने किया था.
टेलीविज़न का आविष्कार कब हुआ?

When Was Television Invented: चलिए आब बात करते हैं कि टेलीविज़न का आविष्कार कब हुआ है? आपको बता दें कि पहले मेकेनिकल टेलीविजन का अविष्कार John Logie Baird ने किया था. जे एल बेयर्ड 25 मार्च 1925 को अपने यंत्र से तस्वीरों को गति में लाकर लन्दन के एक डिपार्टमेंट स्टोर में टेलीविजन को लोगो को सामने लाये. यह एक मेकेनिकल टेलीविजन था. इसके बाद फर्नवर्थ ने 7 सितम्बर 1927 को इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का अविष्कार किया.
टेलीविज़न का इतिहास

The History of Television in Hindi

>> India में टीवी प्रसारण का आरम्भ 15 सितंबर, 1959 को दिल्ली से हुआ था। इसे एक प्रयोगात्मक प्रसारण के रूप शुरू किया गया था, जिसे एक कम क्षमता वाले ट्रांसमीटर से दिल्ली के ही 21 कम्युनिटी टीवी सेट पर प्रसारित किया जाता था।

>> 1959 में इसे All India Radio की निगरानी में शुरू किया गया। जिस पर हर हप्ते एक-एक घंटे के दो कार्यक्रम दिखाये जाते थे। हर दिन 1 घंटे की समाचार-बुलेटिन की शुरूआत 1965 में कि गई।

>> मुंबई शहर में दूरदर्शन की शुरुआत 1972 में की गई तथा 1975 तक इसकी पहुंच देश के अन्य प्रमुख शहरों, जैसे – कोलकाता, चेन्नई, श्रीनगर, अमृतसर और लखनऊ तक हो गई।

>> 1976 में ‘दूरदर्शन’ को ‘ऑल इंडिया रेडियो’ से अलग कर एक स्वतंत्र प्रसारण संस्था का रूप दे दिया गया । ये आज मुलभूत सुविधाओं, जैसे स्टूडियो और ट्रांसमिटर कि संख्या के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी टेलीविजन प्रसारण संस्था (broadcasting origination) है।

>> सन् 1982 में दूरदर्शन ने पहली बार 9वें एशियन गेम्स का सीधा प्रसारण उपग्रह INSAT 1A के माध्यम से पूरे देश में किया। यह दूरदर्शन के इतिहास में सबसे बड़ी उपलब्धि थी।
टेलीविज़न का हिंदी नाम क्या है?

Meaning of Television in Hindi: टेलीविजन को हिंदी में ‘दूरदर्शन‘ कहा जाता हैं क्योंकि यह दूर की किसी व्यक्ति या वस्तु की गति करती हुई तस्वीर हमारे सामने प्रस्तुत करता हैं. वास्तव में टेलीविजन की स्क्रीन पर तस्वीरे ही होती हैं जो इतनी तेजी से बदलती हैं कि हमारी आँखों को लगता हैं कि वह गति कर रही हैं. यह गति करती हुई तस्वीरे अब आधुनिक समय के साथ काफी आधुनिक हो गयी हैं.

No comments