Breaking News

WTC Final Day 4 IND VS AUS: टीम इंडिया के गेंदबाज़ों को करना होगा करिश्माई प्रदर्शन, ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 300 रनों के करीब

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच रोमांचक मोड़ पर है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन बना लिए थे। टीम के लिए मार्नस लाबुशेन 118 गेंदों में 41 और कैमरून ग्रीन 27 गेंदों में 7 रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने पारी की शुरुआत की थी।टीम को पहला बड़ा झटका  कुल 2 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने ।

वहीं इसके बाद उस्मान ख्वाजा 13 रन की निजी स्कोर पर उमेश यादव के हाथों आउट हुए।तीसरा विकेट कप्तान स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के रूप में गिरा जो बड़ी पारी नहीं खेल सके।पहली पारी में इन दोनों बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे।स्टीव स्मिथ ने दूसरी पारी में 47 गेंदों में 34 रन और ट्रेविस हेड ने 27 गेंदों में 18 रन की पारी खेली।

भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने दो विकेट चटकाए।वहीं मोहम्मद सिराज और उमेश यादव ने 1-1 विकेट लिया।बता दें कि इससे पहले मुकाबले में भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमटी थी।अजिंक्य रहाणे  ने 129 गेंदों में 89 रन और शार्दुल ठाकुर ने 109 गेंदों में 51 रन की पारी खेली।

रविंद्र जडेजा ने 51 गेंदों में 48 रन की पारी का योगदान दिया।वहीं पुजारा और कोहली ने 14-14 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 15 और शुभमन गिल ने 13 रन बनाए थे। शमी ने भी 13रन बनाए।ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे। मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड और कैमरून ग्रीन ने 2-2 विकेट लिए थे।नाथन लियोन ने एक विकेट चटकाया था।

No comments