पीरियड ब्लीडिंग रोकने की 5 टेबलेट का नाम: Name of 5 tablets to stop period bleeding

Name of 5 tablets to stop period bleeding – पीरियड आना महिलाओं के शरीर की एक नेचुरल प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया को दवा के माध्यम से रोकना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. आजकल महिलाओं को कहीं जाना हो, पार्टी हो, कोई पूजा-पाठ हो, या कोई जरूरी काम हो और उस समय उनकी पीरियड्स की तारीख रहती है तो वे उसे आगे बढ़ाने के लिए और पीरियड ब्लीडिंग को रोकने के लिए बिना डॉक्टर की सलाह के तुरंत मेडिकल स्टोर्स से दवाई खरीद कर खा लेती हैं.
पीरियड रोकने की टेबलेट खाकर महिलाएं स्वयं अपने शरीर की एक प्राकृतिक क्रिया को रोकती हैं, बिना यह जाने कि उसका आगे चल कर क्या दुष्परिणाम होगा. यहां तक महिलाएं अपनी टीनेज बच्चियों को भी परीक्षा के दौरान या अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के दौरान उन्हें बिना डॉक्टर्स के सलाह के दवा दे देती हैं. पिछले कुछ वर्षों से महिलाओं और लड़कियों में पीरियड्स को आगे बढ़ाने या पीरियड को तत्काल रोकने के लिए दवा लेने का चलन शुरू हुआ है.
आज हम आपको पीरियड के दौरान होने वाली भारी ब्लीडिंग को रोकने के लिए कौन सी दवा या टेबलेट का इस्तेमाल या सेवन किया जाता है, इसके बारे में विस्तार से बताएंगे. इसके साथ ही हम आपको महावारी या पीरियड के दौरान हेवी ब्लीडिंग होने के कौन कौन से कारण होते हैं और हैवी ब्लीडिंग क्यों होती है, इन सब की जानकारी देने वाला हूँ. तो चलिए जानते हैं…
पीरियड में ज्यादा ब्लीडिंग होने के कारणयदि महिला को P.C.O.S. या P.C.O.D की प्रॉब्लम हो.
यदि महिला को Pelvic region cyst या Pelvic tumor हो.
यदि किसी महिला का thyroid gland proper work नहीं कर रहा है.
यदि किसी महिला को ब्लड डिसऑर्डर या Thrombocytopenia या प्लेटलेट्स काउंट कम है.
Cervix एरिया के आस पास Cervix polyp है तो भी महिला को सामान्य से अधिक बिल्डिंग या हेवी ब्लीडिंग हो सकती है.
Fibrous uterus में शिष्ट या Fibrous है तो भी महिला को हैवी ब्लीडिंग हो सकती है.
महिला को P.I.D या Pelvic में किसी भी प्रकार का इंफेक्शन है या सूजन हो.
यदि किसी महिलाओं में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टेरोन हार्मोन का संतुलन बिगड़ता है.
ये है पीरियड ब्लीडिंग रोकने की 5 टेबलेट नाम
पीरियड के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग को रोकने के कई टेबलेट और दवाएं हैं. हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए इंडिया में आमतौर पर इन 5 टेबलेट का उपयोग डॉक्टर के द्वारा महिलाओं को Suggest किया जाता है जो इस प्रकार है…
Tranexamic acid
यह पीरियड रोकने की टेबलेट का नाम है जो को डॉक्टर की पर्ची के बिना भी खरीदा जा सकता है. कुछ मेडिकल स्टोर पर यह डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं मिलती. इस टेबलेट का उपयोग पीरियड के दौरान होने वाली हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए और सर्जरी के बाद होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल खाना खाने के बाद किया जाता है. Tranexamic acid tablet को दिन में तीन बार लेने की सलाह दी जाती है. इस टेबलेट के सेवन करने के एक से डेढ़ घंटे के बाद में इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा और आपकी बिल्डिंग भी कम हो जाएगी.
यह पीरियड रोकने की टेबलेट का नाम है जो को डॉक्टर की पर्ची के बिना भी खरीदा जा सकता है. कुछ मेडिकल स्टोर पर यह डॉक्टर के पर्चे के बिना नहीं मिलती. इस टेबलेट का उपयोग पीरियड के दौरान होने वाली हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए और सर्जरी के बाद होने वाली ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है. इसका इस्तेमाल खाना खाने के बाद किया जाता है. Tranexamic acid tablet को दिन में तीन बार लेने की सलाह दी जाती है. इस टेबलेट के सेवन करने के एक से डेढ़ घंटे के बाद में इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा और आपकी बिल्डिंग भी कम हो जाएगी.
Texakind
यह टेबलेट भी पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट और पीरियड के दौरान हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इस दवा का सेवन सेवन खाना खाने के बाद में किया जाता है. खाना खाने से पहले सेवन करने पर पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. यदि किसी महिला को लीवर से संबंधित या किडनी से संबंधित समस्या है तो इस टेबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं.
यह टेबलेट भी पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट और पीरियड के दौरान हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए इस्तेमाल की जाती है. इस दवा का सेवन सेवन खाना खाने के बाद में किया जाता है. खाना खाने से पहले सेवन करने पर पेट दर्द की शिकायत हो सकती है. यदि किसी महिला को लीवर से संबंधित या किडनी से संबंधित समस्या है तो इस टेबलेट के सेवन से पहले डॉक्टर को जरूर बताएं.
Trenaxa 500mg
आपको बता दें कि ट्रेनक्सा 500 टैबलेट का उपयोग सर्जरी के बाद होने वाली हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए और पीरियड के दौरान होने वाली हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है. Trenaxa 500mg टेबलेट का सेवन खाना खाने के बाद में किया जाता है.
आपको बता दें कि ट्रेनक्सा 500 टैबलेट का उपयोग सर्जरी के बाद होने वाली हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए और पीरियड के दौरान होने वाली हेवी ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है. Trenaxa 500mg टेबलेट का सेवन खाना खाने के बाद में किया जाता है.
Trapic 500mg
महिलाओं में पीरियड ब्लीडिंग को रोकने के लिए डॉक्टर Trapic 500mg टेबलेट के इस्तेमाल की सलग देते हैं. यह टेबलेट पीरियड की बिल्डिंग को कम करती है और रोकने का काम करती है. Trapic 500mg tablet अपना असर 10 से 30 मिनट के भीतर दिखाना शुरू कर देती है. जब कोई भी Trapic 500mg tablet का सेवन करता है तब यह टेबलेट रक्त के थक्के के विघटन को रोकती है और रक्त के थक्के का विघटन नहीं होने देती है.Misogon 200mg
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिसोगोन 200mg टेबलेट एक प्रकार की गर्भनिरोधक दवा अर्थात गर्भपात की दवा है. मिसोगोन 200mg टेबलेट का इस्तेमाल और उपयोग डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है. मिसोगोन 200mg टेबलेट को जब कोई महिला लेती है या सेवन करती है तब इसका असर गर्भाशय पर पड़ता है. मिसोगोन 200mg टेबलेट गर्भाशय को संकुचित कर देती है.
महिलाओं में पीरियड ब्लीडिंग को रोकने के लिए डॉक्टर Trapic 500mg टेबलेट के इस्तेमाल की सलग देते हैं. यह टेबलेट पीरियड की बिल्डिंग को कम करती है और रोकने का काम करती है. Trapic 500mg tablet अपना असर 10 से 30 मिनट के भीतर दिखाना शुरू कर देती है. जब कोई भी Trapic 500mg tablet का सेवन करता है तब यह टेबलेट रक्त के थक्के के विघटन को रोकती है और रक्त के थक्के का विघटन नहीं होने देती है.Misogon 200mg
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मिसोगोन 200mg टेबलेट एक प्रकार की गर्भनिरोधक दवा अर्थात गर्भपात की दवा है. मिसोगोन 200mg टेबलेट का इस्तेमाल और उपयोग डिलीवरी के बाद ब्लीडिंग को रोकने के लिए किया जाता है. मिसोगोन 200mg टेबलेट को जब कोई महिला लेती है या सेवन करती है तब इसका असर गर्भाशय पर पड़ता है. मिसोगोन 200mg टेबलेट गर्भाशय को संकुचित कर देती है.
पीरियड ब्लीडिंग रोकने की टेबलेट खाने के दुष्प्रभावयूट्रस में फिब्रोइड, सिस्ट या गांठ या कैंसर हो सकता है
- ब्रैस्ट में भारीपन, सूजन या गांठ हो जाना
- ल्यूकोरिया(श्वेत-प्रदर) की शिकायत हो सकती है
- थकान होना
- सांस लेने में तकलीफ होती है
- नींद डिस्टर्ब होना
- चक्कर आना
- हाथ-पैरों में सूजन आना
- चिड़चिड़ाहट होना
- शरीर में अनचाहे बालों की वृद्धि होना या चेहरे पर बाल आना
- पिंपल्स (मुंहासे) या झाइयां होना
- लिवर की समस्या होना
- कब्ज या दस्त लगना
- मुंह सूखना
Notice- पीरियड रोकने की टेबलेट या दवा का नाम का यह पोस्ट सिर्फ जानकारी के लिए लिखा गया है. इसमें बताये किसी भी दवा का सेवन करने से पहले डॉक्टर का परामर्श अनिवार्य है.
No comments