Breaking News

भारत में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन, जानें दाम व सारे फीचर्स

भारत में लॉन्च हुआ 6000mAh बैटरी वाला Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन, जानें दाम व सारे फीचर्स

Infinix Hot 30 5G launched: इनफिनिक्स ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Hot 30 5G लॉन्च कर दिया है। इनफिनिक्स हॉट 30 5जी कंपनी का लेटेस्ट बजट 5G स्मार्टफोन है। Infinix Hot 30 5G स्मार्टफोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। Infinix के इस हैंडसेट की सबसे अहम खासियत है इसमें दी गई 6000mAh की बटैरी। फोन में 50MP प्राइमरी रियर कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और ग्लास जैसी रियर डिजाइन दी गई है। जानें इनफिनिक्स हॉट 30 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Infinix Hot 30 5G स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

इनफिनिक्स हॉट 30 5G में 6.78 इंच (2460 × 1080 पिक्सल) फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन 580 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है और यह 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट ऑफर करती है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 7nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिएमाली G57 MC2 GPU मिलता है।

Infinix Hot 30 5G में 4 जीबी रैम व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इनफिनिक्स हॉट 30 5जी स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड XOS 13 के साथ आता है।

हॉट 30 5जी स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.6 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे के साथ क्वाड एलईडी फ्लैश मिलता है। इसके अलावा एक AI लेंस भी फोन में मौजूद है। इनफिनिक्स के इस हैंडसेट में ड्यूल एलईडी फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इनफिनिक्स हॉट 30 5जी में 3.5 एमएम ऑडियो जैक और स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस (IP53 रेटिंग) है। पावर देने के लिए इस इनफिनिक्स फोन में 5000mAh बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

इनफिनिक्स हॉट 30 5जी स्मार्टफोन का डाइमेंशन 168.51 x 76.51 x 9.19mm और वजन 215 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्मार्टफोन ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ग्लोनास और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Infinix Hot 30 5G कीमत

इनफिनिक्स हॉट 30 5जी स्मार्टफोन को नाइट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर में लॉन्च किया गया है। फोन के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 12,499 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री 18 जुलाई से शुरू होगी। इस हैंडसेट को ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

ऐक्सिस बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और EMI ट्रांजैक्शन के जरिए इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन को लेने पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा।

No comments