Breaking News

आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकता है?

आखिर ऐसा कौन सा जीव है, जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकता है?

General Knowledge Quiz: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के समय में किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जनलर नॉलेज (General Knowledge) और करेंट अफेयर्स (Current Affairs) की बेहद जरूरत होती है. इनसे जुड़े कई सवाल एसएससी, बैंकिग, रेलवे व अन्य कॉम्पिटेटिव एग्जाम की परीक्षाओं के दौरान पूछे जाते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल लेकर आए हैं, जिनके बारे में शायद आपने पहले कभी ना सुना हो. आपसे अनुरोध है कि आप नीचे दिए गए सवालों को अच्छे से पढ़कर उसका जवाब दें. हालांकि, हमने सभी सवालों के जवाब नीचे दिए हुए हैं, आप उन्हें कहीं नोट करके रख सकते हैं.

सवाल 1 - आखिर किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?

जवाब 1 - दुनिया में नॉर्थ कोरिया (North Korea) वो एकमात्र ऐसा देश है, जहां नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.

सवाल 2 - किस फल को पकने में करीब 2 साल का समय लगता है?
जवाब 2 - दरअसल, अनानास (Pineapple) को पकने में करीब 2 साल का समय लग जाता है.

सवाल 3 - सिनेमा का उद्योग भारत के किस शहर में है?
जवाब 3 - सिनेमा का उद्योग मुंबई में सबसे ज्यादा होता है. भारत सिनेमा इंडस्ट्री बॉलीवुड (Bollywood) भी वहीं बसी हुई है.

सवाल 4 - मछली नाक के बजाय किसकी सहायता से सांस लेती है?
जवाब 4 - दरअसल, मछलियां सांस लेने के लिए अपनी गिल्स (Gills) का इस्तेमाल करती हैं.

सवाल 5 - दुनिया में परीक्षाओं का शुरुआत करने वाला सबसे पहला देश कौन सा है?
जवाब 5 - दुनिया में सबसे पहले परीक्षा लेने की शुरुआत चीन (China) में हुई थी.

सवाल 6 - आखिर वो कौन सा जीव है, जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकता है?
जवाब 6 - दरअसल, वो जीव है 'मकड़ी' (Spider), जो बिना खाए पिए करीब 8 महीने तक जिंदा रह सकती है.

TAGS

quiz general knowledge quizGeneral KnowledgeTrending QuizGeneral knowledge Important Questions funny questions general knowledge tricky questions amazing facts questions general knowledge riddles


No comments