वर्ल्ड कप के लिए 9 टीमें पक्की, आखिरी स्थान के लिए इन तीन टीमों के बीच लड़ाई

ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम ने भी अपनी जगह को पक्का कर लिया है. मेगा इवेंट के लिए 8 टीमों ने जहां सीधे क्वालीफाई कर लिया था. वहीं बाकी बचे 2 स्थानों के लिए जिम्बाब्वे में क्वालीफायर्स राउंड खेला जा रहा है. इसमें श्रीलंका की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अब तक सभी मुकाबलों को जीता है.
श्रीलंका की टीम के जगह पक्की करने के साथ अब मुख्य इवेंट के लिए बचे 1 स्थान के लिए इस समय 3 टीमें रेस में बनी हुई हैं. इसमें क्वालीफायर्स मुकाबलों की मेजबानी कर रही जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम भी शामिल है. अब तक इस टूर्नामेंट में जिम्बाब्वे का काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद उनके वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की राह थोड़ा मुश्किल जरूर हुई है.
जिम्बाब्वे की टीम को अब सुपर सिक्स में सिर्फ 4 जुलाई को स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला खेलना है. इस मैच में टीम यदि जीत हासिल करती है तो वो भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी जगह को पक्का कर लेगी, लेकिन यदि वो ऐसा करने में कामयाब नहीं होती तो फिर जिम्बाब्वे को क्वालीफायर्स राउंड के दूसरे मुकाबलों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.
स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स भी क्वालीफाई करने की रेस में शामिल
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई करने की रेस में स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स की टीम भी शामिल है. स्कॉटलैंड सुपर सिक्स की पॉइंट्स टेबल में इस समय 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है. ऐसे में उसे अपने बचे आखिरी 2 मुकाबले जो जिम्बाब्वे और नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने हैं उनमें जीत हासिल करनी होगी. यदि स्कॉटलैंड की टीम यह करने में कामयाब होती है, तो वह सीधे क्वालीफाई कर जाएगी.
नीदरलैंड्स टीम की राह थोड़ा मुश्किल दिख रही है. उन्हें अपने आखिरी 2 मैच जो ओमान और स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलने हैं उनमें बड़ी जीत हासिल करनी होगी. इससे टीम के नेट रनरेट में सुधार होगा. वहीं उन्हें स्कॉटलैंड की जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत की उम्मीद भी करनी होगी. नीदरलैंड्स की टीम अभी पॉइंट्स टेबल में 3 मैचों में 2 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
No comments